अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं की इन दिनों हर ओर चर्चा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही गंगा राम चौधरी सुर्खियों में है. गंगा राम चौधरी का कैरेक्टर तेजी से फैन्स के दिलों में जगह बना रहा है. अब फिल्म का नया गाना ठान लिया रिलीज हो गया है. यह इंस्पिरेशनल सॉन्ग है. जिसमें अभिषेक बच्चन को दसवीं की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है. कड़ी मेहनत और जोरदार ज़िद के साथ, जूनियर बच्चन अपने मिशन को पूरा करने के लिए एक-एक करके कई किताबें पढ़ते दिख रहे हैं. गाने में निम्रत कौर भी हैं, जो अपने पति की कुर्सी पर कब्जा कर लेती हैं और राजनीति के नए सबक सीख रही हैं. यामी गौतम भी सख्त आईपीएस के अपने किरदार में इस सॉन्ग में नजर आ रही हैं.
कुछ दिन पहले 'दसवीं' की पहली स्क्रीनिंग आगरा सेंट्रल जेल के प्रहरियों और कैदियों के लिए आयोजित की गई थी. जिसमें अभिषेक दसवीं फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ मौजूद रहे. इसी जेल में 'दसवीं' की शूटिंग हुई थी. शूटिंग के बाद अभिषेक ने वादा किया था कि फिल्म सबसे पहले इन्हीं लोगों को दिखाई जाएगी. जिसे उन्होंने पूरा किया.
दसवीं फिल्म के इस गाने का ट्रैक टैलेंटेड जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और आशीष पंडित ने इसे लिखा है. सुखविंदर सिंह ने तनिष्का सांघवी और सचिन-जिगर के साथ गाने को अपनी सुरीली आवाज दी है. वाइब्रेंट म्यूजिक एल्बम और एक धमाकेदार ट्रेलर के साथ, दसवीं सभी को गुदगुदाने के लिए तैयार है. जियो स्टूडियोज एंड दिनेश विजन प्रजेंट, दसवीं। मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर द्वारा अभिनीत, दिनेश विजान और बेक माय केक फिल्मस द्वारा निर्मित, जियो सिनेमा एंड नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है.
पद्मश्री मिलने की खुशी में सोनू निगम ने दी पार्टी, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ भी पहुंचे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं