
दसरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन: साउथ की फिल्म 'दसरा' ने पहले ही दिन 'भोला' को चटाई धूल
भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए 30 मार्च बेहद खास रहा है. जहां एक तरफ अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं दूसरी तरफ साउथ फिल्म दसरा भी रिलीज हुई है. इस तेलुगु फिल्म में टॉलीवुड स्टार नानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का उनके फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. अब रिलीज होने के बाद फिल्म दसरा ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया है. फिल्म ने भोला से काफी ज्यादा की कमाई की है. जिसे ट्रेड एनालिस्ट्स को भी उम्मीद नहीं थी.
यह भी पढ़ें
Bholaa vs Dasara: 9वें दिन बढ़ी भोला और दसरा की रफ्तार, क्या वीकेंड पर नानी को टक्कर दे पाएगी अजय देवगन की फिल्म?
Bholaa VS Dasara: 8वें दिन ज्यादा कमाई के बावजूद 'भोला' ने 'दसरा' के आगे टेके घुटने, जानें दोनों फिल्मों की कमाई
Bholaa VS Dasara: 7वें दिन धीमी पड़ी भोला और दसरा की रफ्तार, नानी और अजय देवगन की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
फिल्म दसरा ने अपने पहले ही दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. नानी की इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है. फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दसरा के सबसे ज्यादा शो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में चल रहे हैं. यहां के कई सिनेमाघरों में पहला शो सुबह 5 बजे से ही शुरू किया जा रहा है.
फिल्म दसरा में नानी के साथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और धीक्षित शेट्टी, समुथिरकानी और शाइन टॉम चाको जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म दसरा का निर्देशन श्रीकांत उडेला ने किया है. आपको बता दें कि नानी ने इससे पहले कई फिल्में की हैं, जिनके जरिए उन्होंने तेलुगू सिनेमा में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल की है. उनकी पहली फिल्म अष्टा चम्मा थी, जो 2008 में रिलीज हुई थी। इसके बाद, वे राइड, भीमिली कबड्डी जाट्टू, आला मोड़ालेंदी जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में रिलीज हुई अडाडे सुंदरा ! थी.
MP राघव चड्ढा संग फिर नजर आईं परिणीति चोपड़ा