हरियाणा की 'शूटर दादी (Shooter Dadi)' के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह ट्विटर पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. हाल ही मे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शिक्षक तेज आवाज में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) जिंदाबाद के नारे लगाता नजर आ रहा है. वीडियो में शिक्षक की देखा-देख बच्चे भी जोरों-शोरों से नारे लगा रहे हैं. दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar Twitter) द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
मास्टर साहब ज़िंदाबाद???????? pic.twitter.com/G9xkXuG2qT
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) October 2, 2020
दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मास्टर साहब जिंदाबाद." चंद्रो तोमर के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, चंद्रो तोमर अकसर वायरल वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करती रहती हैं, उनके वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं.
बता दें, चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) दुनिया की ओल्डेस्ट शूटर हैं, इनको लेकर बॉलीवुड में फिल्म भी बनी है, 'सांड़ की आंख.' यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर ने चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर का किरदार निभाया था, फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. क्रिटिक्स से रिव्यू भी काफी बेहतरीन मिले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं