विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2024

सलमान खान की 28 साल पुरानी इस फिल्म के आगे फेल है दबंग, किक और टाइगर, इस मामले में नहीं कोई तोड़

वैसे तो सभी फिल्मों में सलमान खान का स्वैग और स्टाइल जबरदस्त रही है, लेकिन उनकी एक फिल्म इन सभी फिल्मों पर भारी है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनका स्वैग ही नहीं बल्कि अलग ही अंदाज दिखाई दिया है.

सलमान खान की 28 साल पुरानी इस फिल्म के आगे फेल है दबंग, किक और टाइगर, इस मामले में नहीं कोई तोड़
सलमान खान की 28 साल पुरानी इस फिल्म के आगे फेल है दबंग
नई दिल्ली:

सलमान खान का नाम यानी कि बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाने की गारंटी, हिट होने की गारंटी और भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने की गारंटी. साल 2000 के बाद से सलमान खान ने सिने स्क्रीन पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है. बात करें बॉडीगार्ड की, वॉन्टेड की, या बजरंगी भाईजान एक से बढ़कर एक रही हैं. इस फेहरिस्त में दबंग, किक और एक था टाइगर जैसी मूवीज को भी गिन सकते हैं. इन सभी फिल्मों में सलमान खान का स्वैग और स्टाइल जबरदस्त रहा है. लेकिन उनकी एक फिल्म इन सभी फिल्मों पर भारी है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनका स्वैग ही नहीं बल्कि अलग ही अंदाज दिखाई दिया है.

ये फिल्म है भारी

सलमान खान की दमदार इमेज वाली फिल्मों पर उनकी जो फिल्म भारी है, वो कोई एक्शन मूवी नहीं बल्कि एक म्यूजिकल फिल्म है. ये फिल्म है खामोशी द म्यूजिकल. अगर आईएमडीबी की रेटिंग चेक करें, तो उस लिहाज से ये फिल्म बाकी सभी फिल्मों पर भारी है. आईएमडीबी ने खामोशी द म्यूजिकल को दस में से 7.5 की रेटिंग दी है. जबकि दबंग को आईएमडीबी ने 6.2 की रेटिंग दी है. किक की रेटिंग चौंकाने वाली है. इसे फिल्म को सिर्फ 3.3 की रेटिंग मिली है. इसके अलावा उनकी एक और फिल्म टाइगर जिंदा है को आईएमडीबी में मिली है 5.9 की रेटिंग.

ऐसी है फिल्म की कहानी

सलमान खान की ये सबसे ज्यादा रेटिंग वाली मूवी खामोशी द म्यूजिकल रिलीज हुई थी साल 1996 में. जिसमें उनके साथ मनीषा कोइराला दिखाई दीं थी. इस म्यूजिकल फिल्म को डायरेक्ट किया था संजय लीला भंसाली ने. जो बहुत ही इमोशनल करने वाली मूवी थी. इस मूवी में मनीषा कोइराला के माता पिता गूंगे और बहरे होते हैं. जिन्हें म्यूजिक की समझ तब भी होती है. फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे. इन दो सितारों के अलावा फिल्म में नाना पाटेकर, रीमा बिस्वास और रघुवीर यादव भी अहम भूमिका में दिखे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com