सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3)' रिलीज हो गई है, और फैन्स का इसे जबरदस्त साथ भी मिल रहा है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर छोटू (Chotu) सलमान खान को टक्कर देने के लिए आ गए हैं. जी हां, छोटू दादा ने सलमान खान की 'दबंग 3 (Dabangg 3 Move Spoof)' को लेकर एक स्पूफ वीडियो बनाया है और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रखी है. इस वीडियो में छोटू दबंग सलमान खान (Salman Khan) के अंदाज में नजर आ रहे हैं और अपनी हरकतों से फैन्स का भरपूर दिल जीत रहे हैं.
छोटू ने सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3 Move Spoof)' को लेकर जो स्पूफ वीडियो बनाया है, उसमें उन्होंने दबंग से जुड़ा हर मसाला डाला है. जिसमें एक्शन के साथ ही मजाक और मस्ती भी है. लेकिन सारा मसाला छोटू के अंदाज वाला है और छोटू के फैन्स को यह वीडियो खूब पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब पर लगभग 28 लाख बार देखा जा चुका है. इस तरह छोटू के बाकी वीडियो को तरह यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया है.
सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3) आज ही रिलीज हुई है. 'दबंग 3' को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है और इसमें सोनाक्षी सिन्हा तथा सई मांजरेकर दोनों लीड रोल में हैं. 'दबंग' 2010 और 'दबंग 2' 2012 में रिलीज हुई थीं, इस तरह चुलबुल पांडे का यह अवतार सात साल बाद देखने को मिला है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं