विज्ञापन

बॉबी देओल की विलेनगिरी को बड़े पर्दे पर कर दिया मिस, तो नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस दिन देख पाएंगे आप, रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Daaku Maharaaj on ott Release Date: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद बॉबी देओल, नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला स्टारर डाकू महाराज नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.

बॉबी देओल की विलेनगिरी को बड़े पर्दे पर कर दिया मिस, तो नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस दिन देख पाएंगे आप, रिलीज डेट का हुआ ऐलान
Daaku Maharaaj on Netflix India नेटफ्लिक्स पर इस दिन आएगी डाकू महाराज
नई दिल्ली:

Daaku Maharaaj Netflix Release Date: बॉबी देओल को बड़े पर्दे पर अगर आप नहीं देख पाए हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनकी लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज देखने के लिए तैयार हो जाइए. सफल तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज' 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसमें बॉबी देओल के अलावा साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला ने अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर लिखा गया, हम तो बस यही कहना चाहेंगे प्रणाम महाराज. 
डाकू महाराज को 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर देखें!

नंदमुरी बालकृष्ण की मुख्य भूमिका वाली मसाला एंटरटेनर का हिंदी वर्जन 24 जनवरी को रिलीज हुआ था. जबकि अन्य भाषाओं में 12 जनवरी को फिल्म ने बड़े पर्दे पर एंट्री की थी. फिल्म ने 120 करोड़ की कमाई हासिल की थी जबकि फिल्म का बजट 100 करोड़ का बताया गया था. वहीं फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे थे. 

सितारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज, फॉर्च्यून फॉर सिनेमा के सहयोग से बनी आदित्य भाटिया और अतुल राजानी की फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है. सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला स्टारर ‘डाकू महाराज' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल रही . 'डाकू महाराज' एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसे साउथ के दर्शक ने काफी पसंद किया था.

इससे पहले फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा था, "डाकू महाराज पर काम करना एक कभी न भूलने वाली जर्नी रही. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स हैं और मुझे यकीन है कि हिंदी दर्शक भी इसे साउथ के दर्शकों की तरह ही पसंद करेंगे. इस तरह के शानदार सिनेमाई अनुभव का हिस्सा बनना सम्मान की बात है.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: