विज्ञापन

64 की उम्र के इस एक्शन एक्टर का दावा, बैक टू बैक दी हैं चार सुपरहिट फिल्म, अब देखना क्या करता हूं...

साउथ के 64 साल के डाकू महाजार फिल्म के इस एक्शन स्टार ने दावा किया है कि उनकी पिछली चार फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं और अब कहा है कि जो अब करेंगे वो एकदम अलग होगा.

64 की उम्र के इस एक्शन एक्टर का दावा, बैक टू बैक दी हैं चार सुपरहिट फिल्म, अब देखना क्या करता हूं...
64 साल के इस एक्टर का ओपन चैलेंज
नई दिल्ली:

उम्र 64 साल, कहलाते हैं गॉड ऑफ मासेज और स्क्रीन पर आते ही मचा जाते हैं तहलका. अब इस जनता के फेवरिट एक्टर ने कुछ ऐसा दावा कर दिया है कि सुनने वालों के होश गुम हैं. साउथ के इस सुपरस्टार ने दावा किया है कि उनकी पिछली चार फिल्में सुपरहिट रही हैं. लेकिन अब वो ये दिखाने जा रहे हैं कि वो क्या कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं नंदमूरी बालकृष्ण (एनबीके) की. उनको हाल ही में भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म भूषण' से नवाजा गया है. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में रविवार को एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नंदमूरी बालकृष्ण अपने फैन्स के साथ बहुत ही मजेदार अंदाज में पेश आए.

नंदमूरी बालकृष्ण (एनबीके) ने कहा, 'मैंने लगातार चार हिट फिल्में दी हैं. अब मेरे करियर का दूसरा अध्याय शुरू होगा. मैं दुनिया को दिखाऊंगा कि मैं क्या कर सकता हूं. स्क्रिप्ट को लेकर मेरी पसंद हर किसी को हैरान कर देगी. मैं सभी की उम्मीदों से आगे निकल जाऊंगा और अपने व्यवहार से नई पीढ़ी के फैन्स बनाऊंगा.' इस तरह एनबीके ने इशारा कर दिया है कि वे पूरे जोश में हैं और आने वाले समय में कुछ बड़ा करने जा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

नंदमूरी बालकृष्ण (एनबीके) की हालिया फिल्म डाकू महाराज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद गैर-तेलुगु दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. उनतके एक्शन अंदाज ने फैन्स का खूब दिल जीता है. एनबीके की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें सबसे पहला नाम अखंडा 2 का आता है, जो 25 सितंबर को रिलीज होगी. अखंडा को भी खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा वह जाट डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की अगली फिल्म में भी नजर आ सकते हैं. लेकिन एनबीके का ये कॉन्फिडेंस वाकई कमाल है और यही बात उन्हें दूसरे कलाकारों से अलग भी बनाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: