विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

8 जून रात 8 बजे टीवी पर ये फिल्म मचाएगी गदर, कंगना रनौत की एमजेंसी को चटाई थी सिनेमाघरों में धूल

फिल्म ‘डाकू महाराज’ में पावरफुल डायलॉग्स, चार्टबस्टर गाना डबिडी डबिडी और धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जो इसे एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बनाते हैं.

8 जून रात 8 बजे टीवी पर ये फिल्म मचाएगी गदर, कंगना रनौत की एमजेंसी को चटाई थी सिनेमाघरों में धूल
8 जून को रात 8 बजे होगा ‘डाकू महाराज’ का टीवी प्रीमियर
नई दिल्ली:

स्टार गोल्ड ला रहा है 2025 की सबसे बड़ी मसाला एंटरटेनर फिल्म ‘डाकू महाराज' का हिंदी टेलीविजन प्रीमियर, 8 जून 2025 को रात 8 बजे. बॉबी कोली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्णा, बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला की पावर-पैक्ड तिकड़ी नजर आएगी. फिल्म में है जबरदस्त एक्शन, दिलचस्प ड्रामा, झूमने वाले गाने और दमदार डायलॉग्स का तड़का.‘डाकू महाराज' एक रोमांचक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें एक निडर डाकू की कहानी दिखाई गई है जो न्याय के लिए अपने सबसे खतरनाक दुश्मनों से टकराता है. फिल्म में पावरफुल डायलॉग्स, चार्टबस्टर गाना डबिडी डबिडी और धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जो इसे एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बनाते हैं.

टीवी प्रीमियर को लेकर उर्वशी रौतेला ने कहा, “एक कलाकार के रूप में मैं डाकू महाराज का हिस्सा बनकर बेहद गर्वित महसूस करती हूं. निर्देशक बॉबी कोली ने इस फिल्म को एक विजनरी टच दिया है. नंदमुरी बालकृष्णा जी और बॉबी देओल सर की परफॉर्मेंस ने हर किसी को प्रभावित किया. मेरी एक्शन सीन्स में शक्ति और संतुलन की झलक देखने को मिलेगी, जो फिल्म के इमोशनल और इंटेंस नैरेटिव को और मजबूती देते हैं. फिल्म का एंथम सॉन्ग डबिडी डबिडी तो एक ग्लोबल सेंसेशन बन गया है, रिल्स, डांस कवर और फैन रिएक्शंस से मेरे सोशल मीडिया की भरमार हो गई है. 

8 जून को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर हिंदी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं, और मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म टीवी दर्शकों का दिल भी वैसे ही जीतेगी जैसे थिएटर में जीता था.” थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म टेलीविजन दर्शकों के लिए वही जादू दोहराने को तैयार है. तो मिस न करें जबरदस्त एक्शन, रोमांच और एंटरटेनमेंट से भरपूर डाकू महाराज, 8 जून को रात 8 बजे सिर्फ स्टार गोल्ड पर!
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com