बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला साउथ की फिल्म में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म डाकू महाराज रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का एक गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें उनके स्टेप्स देखकर फैंस चौंक गए हैं और कमेंट कर रहे हैं. उर्वशी अपने डांस स्टेप्स की वजह से ट्रोल हो रही हैं. डाकू महाराज एक तेलुगू फिल्म है जिसका गाना दाबिड़ी दाबिड़ी रिलीज हुआ है. इस गाने ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है. नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके) फिल्म में लीड रोल में हैं.
अजीब स्टेप्स देख चौंके फैंस
दाबिड़ी दाबिड़ी गाने में उर्वशी रौतेला के साथ साउथ को स्टार नंदमुरी बालकृष्ण डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जैसे दोनों के स्टेप दिख रहे हैं वो काफी अजीब हैं. इस गाने को जो भी देख रहा है वो इसके अटपटे स्टेप्स के बारे में ही बात कर रहा है.
What kind of choreography is this? Worst choreography by Shekhar Master. ???? #DaakuMaharaajpic.twitter.com/7tdfY4DtoP
— Movies4u (@Movies4uOfficl) January 2, 2025
ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला
इस गाने को देखकर यूजर्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर कमेंट करके ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये क्या बवाल है. वहीं दूसरे ने लिखा- आखिर ये किस तरह की कोरियोग्राफी है. वहीं एक ने लिखा- ऐसे स्टेप्स देखकर तो मेरा मूड ही खराब हो गया है. एक ने लिखा- ये आजकल कैसे स्टेप्स कोरियोग्राफ कर रहे हैं.
Who approves such choreography? Why do actors agree to do such steps? Extremely CRINGE!
— Aavishkar (@aavishhkar) January 2, 2025
pic.twitter.com/5SAFOSHcnr
डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में उर्वशी के साथ नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक बहादुर डाकू की कहानी है जो अपने दुश्मनों से लड़कर संघर्ष करता है और अपना राज्य खड़ा करता है. उर्वशी की ये तेलुगू फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है ये देखने के लिए 12 जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा. उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वो अपनी फिल्म का खूब प्रमोशन कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं