विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2018

एक्टिंग की पिच पर हाथ आजमाने जा रहे हैं क्रिकेटर युवराज सिंह, इस हिट वेब सीरीज में आएंगे नजर

क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह एक्टिंग करियर शुरू करने जा रहे हैं, और इसके लिए उन्होंने वेब सीरीज का चयन किया है.

एक्टिंग की पिच पर हाथ आजमाने जा रहे हैं क्रिकेटर युवराज सिंह, इस हिट वेब सीरीज में आएंगे नजर
युवराज सिंह
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक्टिंग डेब्यू करेंगे युवराज
हेजल कीच से की है शादी
वेब सीरीज से करेंगे शुरुआत
नई दिल्ली: क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह जल्द ही अपने एक्टिंग डेब्यू का श्रीगणेश कर सकते हैं. खबर आ रही है कि वे वेब सीरीज ‘इनसाइड एज-2’ में नजर आ सकते हैं. ‘इनसाइड एज’ क्रिकेट पर आधारित वेब सीरीज है जो अमेजन प्राइम ने पिछले साल लॉन्च किया था. इसमें विवेक ओबेरॉय, अंगद बेदी और ऋचा चड्ढा नजर आए थे. ये सीरीज काफी हिट भी रही थी और इसे काफी पसंद किया गया था. युवराज सिंह इसके सीजन-2 में नजर आ सकते हैं. इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय के काम को काफी पसंद भी किया गया था. बताया जा रहा है कि वे सीरीज में खुद का ही किरदार निभाएंगे

दीपिका पादुकोण ने खोल दिया दिल का राज, इस स्टार को बताया इंडस्ट्री का बेस्ट Kisser

लेकिन युवराज सिंह का नाम आने से इस सीरीज को लेकर माहौल और गर्म हो गया है क्योंकि युवराज वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के जमाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था. यही नहीं, युवराज की कैंसर के साथ जंग की कहानी भी दुनिया से छिपी नहीं है और इसे 37 वर्षीय क्रिकेटर की छवि को मजबूती से पेश करती है. पिछले साल ही युवराज ने हेजल कीच से शादी की है. अब उनका खुद एक्टिंग डेब्यू करना वाकई मजेदार खबर है. अब इंतजार तो बनता है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: