विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2025

क्रिकेटर से पंजाबी एक्टर बने इस कोच का दावा, पाकिस्तान गया तो एक साल में बदलकर रख दूंगा उनका क्रिकेट

टूर्नामेंट से पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने के बाद योगराज सिंह ने मौजूदा टीम के बारे में स्ट्रॉन्ग कमेंट्स के लिए वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना की.

क्रिकेटर से पंजाबी एक्टर बने इस कोच का दावा, पाकिस्तान गया तो एक साल में बदलकर रख दूंगा उनका क्रिकेट
पाकिस्तान की टीम को युवराज सिंह के पापा का सहारा
Social Media
नई दिल्ली:

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कई दफा ऐसा परफॉर्म कर जाती है कि उंगलियां उठने लगती हैं. उंगलियां तो उंगलियां इन पर मीम और जोक्स भी बनने लगते हैं. इस टीम के खेल पर सवाल होना और बातें बनना कोई नई बात नहीं है. अब चैम्पियन्स ट्रॉफी की सरगर्मी के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर, युवराज सिंह के पिता और पंजाबी फिल्मों के एक्टर योगराज सिंह ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद टीम को कोचिंग देने की बात कर सुर्खियों में हैं. 

टूर्नामेंट से पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने के बाद योगराज सिंह ने मौजूदा टीम के बारे में स्ट्रॉन्ग कमेंट्स के लिए वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना की. योगराज सिंह ने दावा किया कि वह एक साल के अंदर पाकिस्तान क्रिकेट को बदल सकते हैं. उन्होंने आलोचना की जगह सही गाइडेंस की जरूरत पर जोर दिया. 

उन्होंने कहा, "अगर मैं वहां (पाकिस्तान) जाता हूं तो मैं एक साल के अंदर टीम को बेहतर बना दूंगा. आप सभी मुझे याद रखेंगे". उन्होंने अकरम और दूसरे लोगों से रिक्वेस्ट की कि वे किनारे से कमेंट करना बंद करें और इसके बजाय खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग सेशन करवा कर मदद करें. योगराज सिंह ने टीम के लिए सपोर्ट की कमी पर निराशा जाहिर की. इस बात पर जोर दिया कि पूर्व क्रिकेटर आलोचना करने में तेज हैं उन्हें यंग टैलेंट को संवारने की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. उन्होंने उनसे टीम की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए अपना समय देने और कोशिश करने की अपील की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com