क्रिकेट और बॉलीवुड इंडस्ट्री का बेहद पुराना और गहरा रिश्ता है. दोनों ही ऐसे क्षेत्र हैं जहां नाम और पैसा दोनों ही भरपूर हैं. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के नाम क्रिकेटर्स से जुड़ चुके हैं. कई बार उनके करीब आने की खबरें सच होती हैं तो कई बार महज़ अफवाह बनकर रह जाती हैं. पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल के नज़दीकियों की खबरें काफी ज्यादा सुर्खियों में रही हैं. अब क्रिकेटर के एल राहुल ने अथिया के साथ रिलेशनशिप को लेकर चल रही खबरों पर मुहर लगा दी है.
बर्थडे विश के जरिये अपना प्यार किया एक्सप्रेस
इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल ने अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से अपनी और अथिया शेट्टी की दो तस्वीरें शेयर की हैं. राहुल ने अथिया के साथ अपनी एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय लव'. इसी के साथ राहुल ने हार्ट इमोजी भी पोस्ट की. ये पहला मौका है जब दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को इस तरह ऑफिशियल किया है. इस तस्वीर में आथिया और राहुल दोनों बेहद क्यूट लग रहे हैं. बिल्कुल किसी कपल की तरह दोनों इस फोटो में पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. राहुल अथिया के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में अथिया और राहुल दोनों ही बच्चों की तरह जीभ निकालकर मस्ती भरा पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं.
अथिया और सुनील शेट्टी ने दिया रिएक्शन
दरअसल 5 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का बर्थडे था और वो अपने जन्मदिन के दिन दुबई में थीं. इसी दिन भारत और स्कॉटलैंड के बीच मैच भी था. अथिया मैच देखने स्टेडियम में मौजूद थीं और के एल राहुल को चीयर कर रही थीं. के एल राहुल के इस पोस्ट पर अथिया शेट्टी ने बेहद क्यूट रिप्लाई दिया. उन्होंने व्हाइट हार्ट के साथ ग्लोबल वर्ल्ड वाली इमोजी कमेंट बॉक्स पर पोस्ट की. इसी के साथ बॉलीवुड एक्टर और अथिया शेट्टी के पापा सुनील शेट्टी ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं अगर बाकी सेलेब्रिटीज की बात की जाए तो ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया. उनके अलावा हार्दिक पांड्या, सानिया मिर्ज़ा, कृष्णा जैकी श्रॉफ और अहान शेट्टी ने भी अपने क्यूट रिएक्शंस दिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं