
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में कांग्रेस की स्पोक्सपर्सन शमा मोहम्मद ने रोहित के वजन को लेकर एक विवादित टिप्पणी की. इसमें उन्होंने रोहित शर्मा को ओवरवेट बताया और वजन कम करने की सलाह दी थी. इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई और शमा मोहम्मद को खूब ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग के बीच शमा ने कंगना रनौत का एक पुराना बयान शेयर करके सवाल पूछा है.
कंगना पर साधा निशाना
किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही थीं. उन्होंने कई सेलेब्स को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने उस दौरान रोहित शर्मा पर भी निशाना साधा था. कंगना ने लिखा था- सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं? किसान ऐसे कानून के खिलाफ क्यों जाएंगे जो उनकी भलाई के लिए बनाए गए हैं. यह आतंकवादी हैं हंगामा मचाए हुए हैं. कंगना ने बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया था. अब शमा ने कंगना का ये पोस्ट शेयर किया है.
What does @mansukhmandviya have to say to @KanganaTeam ! #JustAsking pic.twitter.com/YwM85HP6sV
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) March 3, 2025
शमा मोहम्मद ने उठाए सवाल
शमा मोहम्मद ने कंगना रनौत के इस पोस्ट को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने बीजेपी नेता मनसुख मांडविया के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- मनसुख मांडविया का कंगना रनौत से क्या कहना है? बस पूछ रही हूं… बता दें मनसुख मांडविया ने शमा मोहम्मद के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा, कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं.
इन पार्टियों के नेताओं की ओर से की गई टिप्पणियां बॉडी शेमिंग और टीम में एथलीट की जगह पर सवाल उठाने वाली थीं. जिस पर फैन्स भी काफी नाराजगी जाहिर की. कुछ फैन्स ने लिखा कि ये कमेंट न केवल बेहद शर्मनाक है, बल्कि पूरी तरह से निराश करने वाली भी है. ऐसी टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं