
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपने अटपटे बयानों से चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने यह कहकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि लोग उनके पास नाली और सड़क की समस्या लेकर आ रहे हैं. कंगना के इस बयान के बाद उनकी खूब फजीहत हुई थी. अब कंगना ने अपने बयान से नया बम फोड़ा है. एक्ट्रेस ने अब राजनीति को 'महंगा शौक' बता दिया है. साथ ही बताया है कि इसमें लाखों का खर्चा है और बचत थोड़ी है. एक्ट्रेस को पहली बार सांसद बने अभी एक साल ही हुआ है. कंगना के इस बयान से भी विवाद छिड़ गया है.
'राजनीति एक महंगा शौक'
अपने हालिया इंटरव्यू में कंगना ने कहा, मैंने हमेशा से कहा है कि राजनीति एक महंगा शौक है'. जब एक्ट्रेस से 'शौक' शब्द पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "जाहिर है, क्योंकि जब आप एक सांसद होते हैं तो इसे पेशे के तौर पर नहीं अपना सकते, क्योंकि इसमें नौकरी की जरूरत है. आप एक ईमानदार शख्स हैं, मैं समझती हूं. रसोइए और ड्राइवर को रखने के लिए जो वेतन मिलता है, उसके बाद आपके पास सिर्फ 50 और 60 हजार रुपये ही बच पाते हैं और एक सांसद का यही वेतन है. देश में सांसद का मासिक वेतन एक लाख 24 हजार रुपये है. अगर किसी कर्मचारी या अधिकारी के साथ जाना हो तो कार से जाने में इसके लाखों का खर्च आता है, क्योंकि सफर का फासला 300 से 400 किमी है, इसलिए यह एक महंगा शौक है, इसमें आपको एक नौकरी की भी जरूरत है".
'सांसदों को नौकरी की जरूरत है'
कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा, "कई सांसद हैं, जिनके खुद के बिजनेस हैं. वे बतौर वकील भी काम कर रहे हैं. मेरे से पहले जो आए हैं, जैसे कि जावेद अख्तर साहब, वो भी फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी काम कर रहे हैं". आपको बता दें, साल 2024 में आम चुनाव लड़ने के दौरान दिए अपने पर्सनल ब्यौरा में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी संपत्ति 91.5 करोड़ रुपये है, इसमें 28.7 करोड़ रुपये की चल और 62.9 करोड़ रुपये अचल संपत्ति शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं