इस साल डायरेक्टर-एक्टर की एक जबरदस्त जोड़ी कोलैबोरेट करेगी और दर्शकों के लिए कुछ नया पेश करेगी. राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नंदिता दास ने अपनी आगामी फिल्म के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ हाथ मिलाया है. इस फिल्म में कपिल शर्मा पहले कभी नहीं देखे जाने वाले अवतार में नजर आएंगे. वह एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देंगे. कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नजर आएंगी जो फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. इस महीने के अंत में भुवनेश्वर, ओडिशा में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी.
राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टर नंदिता दास ने बताया, ''फिल्म में वही दिखाने की कोशिश की गई है कि आम लोगों की नजरों में क्या छिपा है और इसके लिए बहुत ही जबरदस्त कास्ट और क्रू एक साथ आए हैं. एक दिन मेरी स्क्रीन पर कपिल शर्मा अचानक से उभरकर सामने आ गए. मैंने उनका शो नहीं देखा है, लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से 'आम आदमी' को रीप्रेजेंट करते हुए देख सकती थी. भले ही वो इनमें से एक नहीं हैं. मुझे यकीन है कि वो अपनी स्वाभाविक बेबाकी से खुद के साथ बाकी सभी को भी हैरान कर देंगे.
वहीं अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा, फिल्म में अदृश्य, 'साधारण' लोगों के जीवन को दर्शाती है जो वास्तव में इस देश को और हमारी अर्थव्यवस्था को चलाते हैं. वहीं कपिल शर्मा कहते हैं कि इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं, जिसे मैंने एक एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में देखा है. उनके पास चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा नजरिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं