
chhaava movie box office collection: 30 मार्च को वर्ल्डवाइड सलमान खान की सिकंदर रिलीज होने जा रही है, जिसमें अभी 6 दिन बाकी है. लेकिन 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा 38 दिन बाद भी अपनी लगातार कमाई से सबको हैरान कर रही है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लगातार कलेक्शन जारी है. जबकि हर दिन के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए छावा विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
38 दिनों छावा की भारत और दुनियाभर में कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, छावा ने 4.34 करोड़ की कमाई 38वें दिन हासिल की है. इसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 583.35 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 780 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि फिल्म का बजट केवल 130 करोड़ का है.
5 हफ्तों में छावा का कलेक्शन
5 हफ्तों में छावा का कलेक्शन देखें तो पहले हफ्ते 219.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. जबकि दूसरे हफ्ते 180.25 करोड़ कमाई रही. तीसरे हफ्ते आंकड़ा 84.05 करोड़ तक पहुंचा. वहीं चौथे हफ्ते में तेलुगू रिलीज के साथ 55.95 करोड़ (हिंदी 44.15 करोड़ और तेलुगू 11.8 करोड़) की कमाई फिल्म ने हासिल की है. पांचवे हफ्ते 33.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है.
विक्की कौशल की टॉप 5 कमाई करने वाली फिल्में
विक्की कौशल की टॉप 5 फिल्मों का कलेक्शन देखें तो नंबर वन पर छावा के बाद दूसरे पर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक है, जिसने 244.14 करोड़ का कलेक्शन किया है. तीसरे में राजी 123.75 करोड़, चौथे पर सैम बहादुर 93.95 करोड़ और जरा हटके जरा बचके का 88.35 करोड़ है.
सिकंदर की बात करें तो हाल ही में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म का ट्रेलर सामने आया है. वहीं जल्द एआर मुरूगदॉस द्वारा निर्देशित फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. जबकि सिकंदर से पहले मोहनलाल की एम्पुरान भी सिनेमाघरों में आने वाली है. इसके चलते छावा के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं