विज्ञापन

Chhaava Box Office Collection Day 16: छावा की दहाड़ से कांपा बॉक्स ऑफिस! तीसरे शनिवार रच दिया इतिहास

Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 16: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ पार करने वाली 2025 की पहली फिल्म बन गई है.

Chhaava Box Office Collection Day 16: छावा की दहाड़ से कांपा बॉक्स ऑफिस! तीसरे शनिवार रच दिया इतिहास
Chhaava Box Office Collection Day 16 छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16
नई दिल्ली:

Chhaava Box Office Collection Day 16: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज छावा बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. मूवी को रिलीज हुए 16 दिन बीत चुके हैं. लेकिन फिल्म की दहाड़ है कि कम नहीं हो रही है. वहीं इसके चलते छावा जहां कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है तो वहीं कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में भी कामयाब हो गई है. दरअसल, रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 द रूल और एनिमल के बाद छावा तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने 500 करोड़ के क्लब में फिल्म ने एंट्री की है. जबकि विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पदमावत के 560 करोड़ के कलेक्शन को पछाड़ नंबर वन का खिताब हासिल कर लिया है. 

पद्मावत को पछाड़ छावा बनीं नंबर वन 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने 575 करोड़ का कलेक्शन वर्ल्डवाइड हासिल कर लिया है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 433.5 करोड़ जा पहुंचा है. वहीं फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 493.5 करोड़ है. पदमावत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में 302.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 571.98 करोड़ रहा था, जिसे 130 करोड़ के बजट में बनीं छावा ने पछाड़ दिया है. 

छावा के 16 दिन की कमाई

16 दिन की कमाई देखें तो 130 करोड़ के बजट में बनीं छावा ने पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 23.5 और नौंवे दिन 44 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 18 करोड़, 12वें दिन 18.5 करोड़, 13वें दिन 23 करोड़, 14वें दिन 13.25 करोड़, 15वें दिन 13 करोड़ और 16वें दिन 21 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. 

गौरतलब है कि लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा उनके प्रोडक्शन हाउस मैडॉक पिक्चर्स के तहत निर्मित, छावा मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1681 से 1689 तक शासन किया था. विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में देखा जा सकता है. जबकि रश्मिका मंदाना  येसुबाई भोंसले, दिव्या दत्ता संभाजी महाराज की सौतेली मां सोयराबाई और अक्षय खन्ना को मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: