
Chhaava 13 Days Box Office Collection: 13 दिनों में विक्की कौशल की छावा की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है. ऐतिहासिक ड्रामा ने भारत में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ पार हो गई है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 13वें दिन 21.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. इसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 385 करोड़ हो गया है. जबकि वर्लडवाइड कमाई 509.75 करोड़ फिल्म ने हासिल की है, जिसके चलते छावा की दहाड़ कायम दिख रही है.
12 दिन की कमाई देखें तो पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 23.5 और नौंवे दिन 44 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 18 करोड़, 12वें दिन 18.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि फिल्म का बजट 130 करोड़ का है.
गौरतलब है कि दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनीं लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित छावा में विक्की कौशल को बहादुर मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में नजर आ रहे हैं. जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है. वहीं अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया है. डायना पेंटी औरंगज़ेब की बेटी शहजादी ज़ीनत-उन-निसा बेगम, आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीराव मोहिते और दिव्या दत्ता को सोयराबाई के रूप में देखा जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं