![Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनीं छावा, पहले दिन कमाए इतने Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनीं छावा, पहले दिन कमाए इतने](https://c.ndtvimg.com/2025-02/upp9tjdo_chhaava-_625x300_15_February_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की पीरियड एपिक फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन अपना झंडा गाड़ दिया है. ऐसा हम नहीं बल्कि फिल्म का भारत और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कह रहा है. लक्ष्मण उत्तेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भले ही मिक्स रिव्यू मिले हैं. लेकिन फिल्म ने ओपनिंग डे के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने की शुरूआत कर दी है. इसी के साथ विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं वैलेंटाइन डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वहीं गली बॉय के 19.40 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है.
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्टर के साथ जानकारी दी गई है कि भारत में 33.1 करोड़ NBOC कमाई छावा ने पहले दिन की है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ का हुआ है, जो कि किसी भी ऐतिहासिक हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/bo407tpg_chhaava-_625x300_15_February_25.jpg)
इस खुशी को विक्की कौशल ने भी अपने फैंस के साथ एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ शेयर किया, जिसमें उन्होंने तीन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, आपके प्यार ने छावा को सच में ज़िंदा कर दिया! आपके सभी संदेश, कॉल…छावा देखने के अपने एक्सपीरियंस के सभी वीडियो जो आप सभी शेयर कर रहे हैं…मैं यह सब देख रहा हूं…सब कुछ अपने अंदर समाहित कर रहा हूं. आपके सभी प्यार के लिए धन्यवाद… छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा का जश्न मनाने के लिए आप सभी का आभारी हूं. विश्वास आपका साथ हो, तो युद्ध लगे त्यौहार! सिनेमा में #छावा आ गई है.
बता दें, लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, छावा मराठा राजा संभाजी के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है, जिसे विक्की कौशल ने निभाया है. फिल्म में महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, सरसेनापति हंबीराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा और सोयाराबाई के रूप में दिव्या दत्ता भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं