आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी' एकदम नई कहानी लेकर दर्शकों के सामने आई है. वैसे भी आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana) को सिनेमा पर कुछ नया करने के लिए पहचाना जाता है. इस बार भी उन्होंने निराश नहीं किया है. फिल्म धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आगे की ओर कदमताल करती नजर आ रही है. बता दें कि फिल्म ने चार दिन में 16 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. ‘चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui Box Office Collection)' को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है.
‘चंडीगढ़ करे आशिकी' के सोमवार को लेकर जो शुरुआती आंकड़ा आया है उसके मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग दो करोड़ रुपये कारोबार किया है. इस तरह फिल्म ने पहले चार दिन नें 16.53 करोड़ रुपये कमा लिए है. ‘चंडीगढ़ करे आशिकी' को दिल्ली, एनसीआर और चंडीगढ़ जैसे शहरी इलाकों को में पसंद किया जा रहा है और अच्छा सपोर्ट भी मिल रहा है.
#ChandigarhKareAashiqui goes from strength to strength… #Sunday growth: +21.36%… Metro multiplexes dominate [#Delhi, #NCR, #Chandigarh top the list]… Needs to maintain the momentum on weekdays… Fri 3.75 cr, Sat 4.87 cr, Sun 5.91 cr. Total: ₹ 14.53 cr. #India biz. pic.twitter.com/t0aiYoodYa
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2021
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने 'चंडीगढ़ करे आशिकी' फिल्म को लेकर ट्वीट किया था, 'चंडीगढ़ करे आशिकी ने रविवार को मजबूत ग्रोथ दिखाई है. फिल्म न मेट्रो मल्टीप्लेक्सेस में अच्छा बिजनेस किया है. शुक्रवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.87 करोड़ रुपये और सोमवार क 5.91 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल 14.53 करोड़ रुपये की कमाई की है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं