विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

हॉलीवुड स्टार के साथ दीपिका पादुकोण की यह तस्वीर आप बिना पलक झपकाए देखते रहेंगे

हॉलीवुड स्टार के साथ दीपिका पादुकोण की यह तस्वीर आप बिना पलक झपकाए देखते रहेंगे
deepikapadukone इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीर
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण की फिटनेस और खूबसूरती ऐसी है कि देखकर जी न भरे। दीपिका ने हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। दोनों एक साथ 'xXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में काम कर रहे हैं।
 
 

उम्र में 30 की दीपिका और 48 के डीजल की यह तस्वीर बेहद मनोहर बैकग्राउंड में खींची गई है पर उस पर ध्यान ही नहीं जाता क्योंकि वे दोनों ही बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं। और रही बात दीपिका की तो उन्हें देखते हुए तो नजरें ही बंध जाती हैं।

इसी फिल्म के शूट के आखिरी दिन की एक तस्वीर :
 
 
 

This was yesterday after finishing the day on #xxxthereturnofxandercage @tonyjaaofficial @deepikapadukone

A photo posted by Mikebisping (@mikebisping) on


इस फिल्म में नीना दोबरे (Nina Dobrev)भी हैं और वह बेकी की भूमिका में हैं। वहीं दीपिका के कैरेक्टर का नाम है सेरेना ऊंगर। विन डीजल नायक की भूमिका में हैं। xXx फिल्म सीरीज की यह तीसरी फिल्म है और इसे 2017 में रिलीज किया जाना है।

1 जून को दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वह बुडापेस्ट से वापस मुंबई आई थीं और कैमरे की नजरों से बच न सकीं :
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, हॉलीवुड एक्टर विन डीजल, हॉलीवुड, Deepika Padukone, XXx: The Return Of Xander Cage, Instagram, इंस्टाग्राम, XXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com