विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

विदाई वाले गाने पर भाई संग नाच रही थी दुल्हन, पापा ने किया ऐसा डांस ले गए लाइमलाइट, लोग बोले- शादी है या कॉमेडी

विदाई के गाने पर आपने दुल्हन को रोते हुए देखा होगा, लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की की विदाई पर भाई, पिता और मां सभी डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप पक्का हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

विदाई वाले गाने पर भाई संग नाच रही थी दुल्हन, पापा ने किया ऐसा डांस ले गए लाइमलाइट, लोग बोले- शादी है या कॉमेडी
खुद की विदाई पर दुल्हन ने किया मजेदार डांस

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आए दिन कई ऐसे वीडियो और फोटो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर या तो हमारी हंसी छूट जाती है या फिर हम बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं. ऐसा ही दुल्हन का डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. इस वीडियो में दुल्हन डांस कर रही है और इमोशनल हो कर परिजनों के साथ मिलकर रो भी रही है. फिर अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर आप हंस पड़ेंगे. क्या होता है इस वीडियो में ऐसा, चलिए आपको बताते हैं.

डांस करते-करते दुल्हन हुई इमोशनल 

इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक परिवार में बेटी की शादी हो रही है, जिसमें दुल्हन के माता-पिता और भाई बॉलीवुड के सॉन्ग 'बाबुल का ये घर बेटी' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. डांस करते-करते दुल्हन का भाई और दुल्हन इमोशनल होकर रोने लगते हैं. उनके साथ वीडियो में नजर आ रहे उनके माता-पिता भी रोने लगते हैं. लेकिन फिर अचानक दुल्हन और उसका भाई डांस करने लगता है. बेहद इमोशनल इस पल में आए इस ट्विस्ट से आपकी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, दुल्हन से ज्यादा लोग उसके पापा का डांस एन्जॉय कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सारी लाइमलाइट तो पापा जी ले गए.

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को khatiksanisani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 183000 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को अपलोड करते ही इसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा है और शेयर भी किया है. इमोशनल और कॉमेडी के तड़के से लवरेज इस वीडियो को लोगों का अलग-अलग रिस्पांस मिल रहा है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है आप सबको सावधान इंडिया के एपिसोड के लिए साइन कर लिया गया है. वहीं एक ने लिखा, दूर हो भाई मुझे नाचना है. कई सारे लोगों ने इस वीडियो पर बहुत फनी फनी कमेंट्स किए हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: