शादियों में यूं तो दोस्तों और बारातियों के नाचने का रिवाज रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से दुल्हा-दुल्हन के डांस परफॉर्मेंस का ट्रेंड चल रहा है. अब बाराती की जगह दुल्हन के एंट्री या एक साथ झूमते दुल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल होता रहता है. लोग कभी अटपटे डांस पर ठहाके लगाते हैं तो कभी दुल्हा-दुल्हन के जबरदस्त डांस मूव्स के कायल हो जाते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों दूल्हा-दुल्हन के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शादियों में हरियाणवी सॉन्ग का अलग ही क्रेज रहता है और यह कपल भी हरियाणवी गाने पर ही एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं.
हरियाणवी गाने पर झूमे दुल्हा-दुल्हन
इंस्टाग्राम पर दुल्हा-दुल्हन का एक डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दुल्हा-दुल्हन की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिल रही है. हेवी वेडिंग लहंगे में ऊपर से नीचे सजी-धजी दुल्हन अपने दूल्हे के साथ खूब ठुमके लगा रही है. एनर्जेटिक हरियाणवी सॉन्ग 'पनघट पर गोरी' पर दूल्हा भी दुल्हन के ताल से ताल मिलाता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. कपल का डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
मिलियन्स में व्यूज
वायरल वेडिंग डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों छाया हुआ है. वीडियो पर व्यूज और लाइक्स की खूब बरसात हो रही है. इंस्टाग्राम पर अब तक इसे 3.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को जयमाला पहने दूल्हा-दुल्हन का डांस काफी पसंद आ रहा है. 92 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने दुल्हा-दुल्हन के खुशी देख वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "पक्का इन दोनों का लव मैरिज है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं