
शादी का दिन हर दुल्हन के लिए खास होता है. एंट्री से लेकर लहंगा, मेकअप तक वो हर चीज परफेक्ट चाहती है. मगर कई बार ऐसा हो जाता है कि हर चीज परफेक्ट नहीं हो पाती है. जिसकी वजह से मूड खराब हो जाता है. ऐसी ही एक दुल्हन की वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वो एंट्री के टाइम पर डीजे के गलत गाना बजा देने की वजह से वो गुस्सा हो जाती है और वहीं रुक जाती है. इस वीडियो पर बहुत लोग कमेंट कर रहे हैं. हर कोई कह रहा है कि उसका गुस्सा जायज है क्योंकि उसका स्पेशल डे है.
दुल्हन का चढ़ा पारा
वीडियो में दुल्हन स्टेज पर चलकर जा रही है. जैसे ही गाना बजता है और वो स्टेप करती है तो उसके बाद गलत गाना बज जाता है. जिसकी वजह से वो वहीं रुक जाती है और हाथ से इशारा करके कहती है कि ये गलत गाना है. वो कहती है मेरा गाना कहां है. दुल्हन के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं.
लोगों ने दिया साथ
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा-वो यहां गलत नहीं है. ये उसका खास दिन था. उसने जरूर सब कुछ पहले से प्लान किया होगा और किसी ने उसे बर्बाद कर दिया. दूसरे ने लिखा- ये उसका वेडिंग डे है. वो जैसे चाहे वैसे बिहेव कर सकती है. एक ने लिखा- उसने अपने गाने की च्वाइस के साथ अपनी एंट्री प्लान की थी, इसलिए निश्चित रूप से वह ऐसा करके सही थी. ये उसकी शादी का दिन है और इसे उसी तरह से होना चाहिए जैसा उसने प्लान किया था.
शादी की इस तरह की कई वीडियो वायरल होती रहती हैं. शादी का दिन दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए बहुत खास होता है ऐसे में कुछ भी जरा सा खराब हो जाता है तो वो पूरी जिंदगीभर याद रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं