विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2023

स्टेज पर अकेली डांस कर रही दुल्हन को जब मिला बेस्ट फ्रेंड का साथ, दोनों ने मिलकर मचा दिया धमाल, देखता रह गया दूल्हा

दुल्हन अकेले ही स्टेज पर थोड़ा बहुत झूम रही होती है कि तभी उसका बेस्ट फ्रेंड वहां आ जाता है. फिर दोनों मिलकर जो धमाल मचाते हैं, वह देखने लायक है.

स्टेज पर अकेली डांस कर रही दुल्हन को जब मिला बेस्ट फ्रेंड का साथ, दोनों ने मिलकर मचा दिया धमाल, देखता रह गया दूल्हा
दुल्हन ने दोस्त के साथ मिलकर किया डांस
नई दिल्ली:

किसी की भी जिंदगी में शादी एक खास दिन होता है. इस दिन दूल्हा-दुल्हन की खुशी देखते ही बनती है. शादी के हर एक मोमेंट को एन्जॉय करना चाहिए, क्योंकि यही पल आगे जाकर याद आते हैं. शादी के अब तक न जाने कितने ही वायरल वीडियोज आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे. ऐसा ही एक नया वायरल वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में आप दुल्हन को अपनी वरमाला के स्टेज पर 'इश्क तेरा तड़पावे' गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं. 

इस वीडियो को thenehatales नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप एक दुल्हन को अपने दोस्त के साथ पंजाबी गाने पर झूमते हुए देख सकते हैं. दरअसल, होता कुछ ऐसा है कि लड़की स्टेज पर खड़ी होकर अकेले ही थोड़ा बहुत झूम रही होती है कि तभी अचानक उसका बेस्ट फ्रेंड वहां आ जाता है. इसके बाद दोनों 'इश्क तेरा तड़पावे' गाने पर जिस तरह से धमाल मचा देते हैं, उसे देख कर आपका दिन भी बन जायेगा. जिस तरह से दोनों इस पर मस्ती में डांस करते हैं, उसे देखने के बाद एक बार को आपका भी डांस करने का मन हो जायेगा. 

वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "पक्का ये लड़की का बेस्ट फ्रेंड है". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ये तब होता है जब ब्राइड का बेस्ट फ्रेंड आ जाए". वहीं एक अन्य ने लिखा है, "दूल्हा सोच रहा होगा कि मैं क्यों हूं यहां पर". इस तरह के ढेरों मजेदार कमेंट्स इस वीडियो पर आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bride Dance, Bride Dance Video, Bride Dance With Best Friend, Bride Dances On Ishq Tera Tadpave, Bride Dance With Her Bff Ishq Tera Tadpave, Indian Wedding, Indian Wedding Video, Indian Wedding Viral Dance Video, Wedding Dance Video, Wedding Funny Dance Video, Bride Maids Dance Video, दुल्हन का डांस, दुल्हन ने इश्क तेरा तड़पावे पर किया डांस, बेस्ट फ्रेंड के साथ दुल्हन ने किया डांस, दुल्हन के डांस का वीडियो वायरल, Happy Bride, Happy Bride On Stage, Bride Groom Dance Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com