'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशनल गाने पर डांस करते लड़के
नई दिल्ली:
नई नवेली दुल्हन बनी सोनम कपूर अब अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के लिए जुट गई हैं. उनके साथ फिल्म की को-एक्ट्रेस करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी प्रमोशन के लिए साथ दिखाई दे रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशनल सॉन्ग पर कुछ लड़के फिल्म के सभी स्टार एक्ट्रेस के सामने डांस करने लगे. फिल्म में जिस तरह से चारों एक्ट्रेस मस्ती करती हुईं दिखाई दे रही हैं, कुछ उसी अंदाज में ये लड़के भी डांस करते हुए दिखे. फिल्म को प्रमोट करने के लिए यह नया अंदाज सभी को भाया. सोनम और करीना किसी पर्सनल इंवेट में पहुंचे थे, जिसमें सीमित लोग ही हिस्सा रहे.
'तरीफां...' गाना इंटरनेट पर छाया, बादशाह के रैप पर थिरकीं सोनम और करीना... देखें VIDEO
'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशनल सॉन्ग 'तरीफां' के गाने पर डांस कर रहे लड़कों ने सोनम कपूर और करीना के साथ मस्ती-मजाक भी किया. आखिर में फिल्म की सभी एक्ट्रेसेस ने एक साथ इसी गाने पर डांस भी किया. बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' के जरिए करीना दो साल बाद कमबैक कर रही हैं. बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद यह उनकी पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी करीना पर बेस्ड हैं, जिनकी शादी अटेंड करने के लिए उनकी तीन दोस्त (सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया) आती है.
Veere Di Wedding: गर्लगैंग की गॉसिप्स से भरा ट्रेलर, 16 घंटे में मिले 11 मिलियन व्यूज
फिल्म में 'परमानेंट रूममेट' फेम सुमित व्यास करीना के लव-इंटरेस्ट के किरदार में हैं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और फुकेट में हुई है. इसे अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 1 जून को रिलीज होगी.
VIDEO: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'तरीफां...' गाना इंटरनेट पर छाया, बादशाह के रैप पर थिरकीं सोनम और करीना... देखें VIDEO
'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशनल सॉन्ग 'तरीफां' के गाने पर डांस कर रहे लड़कों ने सोनम कपूर और करीना के साथ मस्ती-मजाक भी किया. आखिर में फिल्म की सभी एक्ट्रेसेस ने एक साथ इसी गाने पर डांस भी किया. बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' के जरिए करीना दो साल बाद कमबैक कर रही हैं. बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद यह उनकी पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी करीना पर बेस्ड हैं, जिनकी शादी अटेंड करने के लिए उनकी तीन दोस्त (सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया) आती है.
Veere Di Wedding: गर्लगैंग की गॉसिप्स से भरा ट्रेलर, 16 घंटे में मिले 11 मिलियन व्यूज
फिल्म में 'परमानेंट रूममेट' फेम सुमित व्यास करीना के लव-इंटरेस्ट के किरदार में हैं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और फुकेट में हुई है. इसे अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 1 जून को रिलीज होगी.
VIDEO: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं