बच्चों के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. फिर कई बार क्लास में डांस वीडियो धूम मचा देते हैं. सहदेव दिर्दो को गाना 'बसपन का प्यार' भी फैन्स को याद होगा. इस गाने ने सहदेव को देश भर में जाना-पहचाना स्टार बना दिया था. इसी बीच एक थ्रोबैक वीडियो यूट्यूब पर सामने आया है, जिसमें एक बच्चा क्लास में 'गबरू' गाने पर डांस करता नजर आ रहा है. उसके डांस स्टेप्स बहुत ही कमाल के है और वह ट्रेंड डांसर की तरह इन्हें अंजाम दे रहा है. यह लड़का मस्त होकर डांस कर रहा है, जबकि बाकी बच्चे इसे इत्मिनान के साथ देख रहे हैं.
गुरु रंधावा का सुपरहिट सॉन्ग 'हाई रेटेड गबरू' 2017 में रिलीज हुआ था, और इस सॉन्ग को खूब पसंद किया गया था. इस पंजाबी गाने को अभी तक यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग के लिरिक्स और वीडियो फैन्स को खूब पसंद आया था. इस सॉन्ग टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. वैसे भी गुरु रंधावा पंजाबी के ऐसे सिंगर हैं, जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
गुरु रंधावा का जन्म नूरपुर डेरा बाबा नानक तहसील गुरदासपुर जिले में हुआ है. उनका असली नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुरदासपुर में छोटे-छोटे शो करके की थी. इसी दरमियान रैपर बोहेमिया ने उन्हें 'गुरु' नाम दिया गया था और आज वह इसी नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने यूट्यूब पर अर्जुन के साथ 'सेम गर्ल' नाम से अपना पहला गाना गाया था. जिसके बाद उन्होंने जबरदस्त हिट गाने दिए.
ये VIDEO भी देखें : सलमान सर मुझे छोड़ने आए हैं : ईद की पार्टी के बाद पैपराजी से बोलीं शहनाज गिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं