
फिल्म ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा को बोनी कपूर ने श्रीदेवी के अंतिम क्षणों के बारे में विस्तार से बताया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोमल नाहटा ने ब्लॉग में लिखा घटना का पूरा विवरण
श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए अचानक दुबई पहुंचे थे बोनी
रोमांटिक डिनर प्लान किया था, लेकिन जाने से पहले हुआ हादसा
कोमल नाहटा ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘बोनी कपूर ने बताया कि उनका 2018 दुबई का ट्रिप अनशेड्यूल था और यह बिल्कुल 1994 के बैंगलुरु ट्रिप के जैसे था. बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के लिए शॉपिंग करने दुबई में ही रुक गई थीं और मैं वापस आ गया था.’ नाहटा ने ब्लॉग में लिखा कि बोनी कपूर ने बातचीत में बताया कि 24 फरवरी को श्रीदेवी ने उन्हें फोन करके उन्हें मिस करने की बात कही, जिसके जवाब में बोनी ने भी उन्हें मिस करने की बात कही, लेकिन बोनी ने श्रीदेवी को यह नहीं बताया कि वे उनसे मिलने दुबई पहुंच रहे हैं.
E-X-C-L-U-S-I-V-E! Boney Kapoor's Emotional Recounting Of What Happened On The Fateful Evening Of 24th February! https://t.co/a5QRAEXLzD
— Komal Nahta (@KomalNahta) March 3, 2018
कोमल नाहटा ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ‘बोनी कपूर 24 फरवरी की शाम को दुबई पहुंच गए और अपना बैग कमरे में बाद में पहुंचाने को कहा. श्रीदेवी को सरप्राइज देने कि लिए उन्होंने डुप्लिकेट चाबी से दरवाजा खोला. इसके बाद श्रीदेवी ने उन्हें गले लगाया और दोनों ने एक-दूसरे को किस किया. फिर करीब आधा घंटे तक दोनों ने बातचीत की. श्रीदेवी से बातचीत के बाद बोनी कपूर फ्रेश हुए और बाद में एक रोमांटिक डिनर प्लान किया. थोड़ी देर बाद श्रीदेवी नहाने चली गई. लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आने पर बोनी कपूर ने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन उधर से कोई आवाज नहीं आई.’
यह भी पढ़ें : श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने लिखा इमोशनल मैसेज, 'मैंने मां को खोया, लेकिन पापा ने तो...'
उन्होंने आगे लिखा है कि श्रीदेवी की तरफ से आवाज नहीं मिलने के कारण उन्होंने घबराकर दरवाजा खोला तो देखा कि श्रीदेवी सिर से पांव तक बाथटब में डूबी हुई हैं. श्रीदेवी को ऐसी हालात में देखकर वे काफी घबरा गए थे.
VIDEO : अचानक हादसे में हुई श्रीदेवी की मौत
वहीं, श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने भी उनके लिए एक भावुक पत्र इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. खत में जाह्नवी ने न सिर्फ अपनी फीलिंग्स शेयर कीं, बल्कि अपनी बहन खुशी और पापा बोनी कपूर को लेकर भी कई भावुक बातें बताई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं