विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने कहा, जय हिंद!

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने कहा, जय हिंद!
मुंबई: देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों ने ट्विटर पर प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए इस दिन को 'गौरव, खुशी और प्यार' का दिन करार दिया.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिलहाल 'क्वांटिको' की शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क में हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने वतन को याद किया. उन्होंने लिखा, 'मैं आज अपने घर को बहुत याद कर रही हूं. मेरे देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. यह मेरी पहचान है.'
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, '15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस आप सभी, विशेष रूप से हमारे देश के लिए सुख और समृद्धि लाए.'
शाहरुख खान ने लिखा, 'अपने देश की महिलाओं और पुरुषों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. गौरव, खुशी और प्यार का दिन 15 अगस्त, 2016.'
शबाना आजमी ने लिखा, 'अपने 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी एक प्रतिज्ञा लें कि किसी समस्या का नहीं, समाधान का हिस्सा हिस्सा बनेंगे.'
काजोल ने लिखा, 'हमारा देश एक ऐसा देश है जो विविधता के साथ पैदा हुआ था. आज हमें इसका जश्न और इसे अपनी ताकत बनाना चाहिए. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
ए.आर. रहमान ने लिखा, "विश्व की सभी नकारात्मक प्रभावों को दूर कर आपको स्वतंत्रता दिवस की बधाई.'
अजय देवगन ने लिखा, 'इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें भूख के खिलाफ लड़ाई की प्रतिज्ञा करनी चाहिए.'
अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की बधाई. जय हिंद, भारत माता की जय.'
जैकलीन फर्नाडिस ने लिखा, 'भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वतंत्रता दिवस, अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, Bollywood, Happy Independence Day, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, Priyanka Chopra, Kajol, AR Rehman, Ajay Devgn
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com