बॉलीवुड में समय समय पर ऐसे सुपरस्टार आए हैं लंबे समय तक अपनी एक्टिंग के बल पर टिके रहे हैं. कुछ स्टार ऐसे हैं जो बड़े होकर लॉन्च हुए हैं जबकि कुछ स्टार ऐसे हैं जो बचपन से ही एक्टिंग करते आ रहे हैं. कुछ चाइल्ड एक्टर अपने बचपन में इतने हुनरमंद थे कि बचपन में तो पसंद किए ही गए, साथ ही साथ लीड रोल में भी उन्होंने तहलका मचा दिया. आप अगर इस फोटो को देखेंगे तो इसमें भी आपको बॉलीवुड का एक स्टार छिपा नजर आएगा. जी हां, बच्चों के स्कूल की ये ग्रुप फोटो एक सुपरस्टार की झलक दिखा रही है. अगर आप वाकई बॉलीवुड के फैन हैं तो आपको बच्चों की भीड़ में वो स्टार नजर आ ही जाएगा. अगर आप नहीं पहचान पाते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे.
स्कूल की ग्रुप फोटो में दिख रहा प्यारा सा बच्चा कौन है
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई ये एक पुरानी स्कूल फोटो है. इस फोटो में क्लास का ग्रुप फोटो है और बच्चे अपने टीचर के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. इसी फोटो में ऊपर से दूसरी लाइन में काले घेरे के अंदर एक प्यारा सा बच्चा दिख रहा है. ऐसे में जब आस पास खड़े बच्चे हंस रहे हैं, ये बच्चा बिलकुल प्यारी सी मुस्कान के साथ बिलकुल अलर्ट खड़ा है. ये बच्चा जितना प्यारा बचपन में था, उतना ही स्मार्ट बड़ा होकर बना है. जी हां, बात हो रही है बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश स्टार ऋतिक रोशन की. फोटो में दिख रहे ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत में ही एक बड़ी और शानदार फिल्म देकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया था.
छह साल में शुरू कर दी थी एक्टिंग
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर कई फिल्मों में काम किया है. ऋतिक ने महज छह साल की उम्र से ही फिल्मों में रोल करने शुरु कर दिए थे.बतौर चाइल्ड एक्टर उनकी पहली फिल्म आशा थी. इसके बाद वो भगवान दादा में दिखाई दिए. उनका डेब्यू अपने पिता राकेश रोशन के डायरेक्शन में अमीषा पटेल के साथ हुआ. फिल्म थी कहो ना प्यार है. इसके बाद ऋतिक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक शानदार फिल्में दी हैं. कोई मिल गया,कृष, जोधा अकबर, धूम, अग्निपथ, गुजारिश और जिंदगी ना मिलेगा दोबारा जैसी सुपरहिट फिल्में देकर ऋतिक बॉलीवुड में स्थापित हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं