जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq abdullah) को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि उनके खिलाफ लगाए गए जन सुरक्षा कानून (PSA) को तीन और महीने यानी 14 मार्च, 2020 तक बढ़ा दिया गया है. अब इस पर बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) का रिएक्शन आया है. वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. फारूक अब्दुल्ला को लेकर किया गया उनका यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ओनिर (Onir Tweet) के इस ट्वीट पर ट्विटरल यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
अजय देवगन से पैसे लेकर उनकी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे कपिल शर्मा, Video में रंगे हाथ धरे गए
Detention under the presumption that he will incite Violence. Undemocratic from he word go. But then this is all NORMAL!!!! #Kashmir
— Onir (@IamOnir) 14 दिसंबर 2019
National Conference's Farooq Abdullah's Detention In Jammu And Kashmir Extended For 3 Months https://t.co/XaH89UfG01 via @ndtv
बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने लिखा: "नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता फारुख अब्दुल्ला (Farooq abdullah) की हिरासत अवधि 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई है. अनुमान लगाया गया कि वह हिंसा भड़काएंगे. अपने अलोकतांत्रिक शब्दों से. लेकिन बाद में यह सब सामान्य हो गया." ओनिर ने इस तरह फारुख अब्दुल्ला की नजरबंदी पर यह ट्वीट किया है. उनका यह ट्वीट सुर्खियों में है.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पोस्ट की फोटो, लिखा- ये वो देश है...
बता दें कि फारुख अब्दुल्ला (Farooq abdullah) पर 17 सितंबर को पीएसए लगाया गया था, जो श्रीनगर में यहां लगातार अपने गुपकर आवास में हिरासत में हैं, जिसे उप-जेल घोषित कर दिया गया है. पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से राज्य तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को हिरासत में लिया गया था, जो अब भी हिरासत में हैं. बता करें ओनिर (Onir) की तो वह एक भारतीय फिल्म और टीवी निर्देशक, संपादक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं. उन्हें संजय सूरी द्वारा अभिनीत डोमिनिक डीसूजा के जीवन पर आधारित अपनी फिल्म 'माई ब्रदर... निखिल' के लिए जाना जाता है. ओनिर के ट्वीट खूब सुर्खियां बटोरते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं