
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए सभी नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इस चुनाव प्रचार में मुस्लिम विरोधी बयान भी खूब दिए जा रहे हैं. नेताओं द्वारा मुस्लिम विरोधी बयान दिए जाने का बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने जमकर विरोध किया है. उन्होंने ऐसे बयानों को लेकर एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के इस ट्वीट को अब तक 3600 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है और यह सिलसिला लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है. वैसे भी स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. इस बार भी उन्होंने चुनाव प्रचार में मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने का खुलकर विरोध किया है.
I want to apologise to the Muslims of India & the non- Savarna castes of India & the Muslims of India again for the ceaseless offensive BULLSHIT & bigotry they have to listen to about themselves this election season. ???????????????? This is ur country, don't be silenced CALL THIS SHIT OUT.
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 20, 2019
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने लिखा: "मैं भारत के मुसलमानों से और गैर सवर्ण जाति के लोगों से अपमानजनक और कट्टरता वाले बयान पर फिर से माफी मांगना चाहती हूं, क्योंकि इस चुनावी सीजन में उन्हें फिर से खुद के बारे में ऐसे बयान सुनने पड़ेंगे. यह आपका देश है, इसलिए आप चुप मत रहो. इसका विरोध करो." बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने इस तरह चुनाव प्रचार में मुसलमानों और दलितों को लेकर दिए जाने वाले बयान पर आपत्ति जताई है. उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
सपना चौधरी ने हरियाणवी सॉन्ग पर फिर किया धमाकेदार डांस, Video ने उड़ाया गरदा
And as a woman.. what can I say.. we deal with the bullshit daily.. so... !!!! ???????????????????????????????????????? https://t.co/QNByYwM4xe
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 20, 2019
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) पहले भी ऐसे मुद्दों पर अपनी राय रख चुकी हैं. बीते दिनों गुरुग्राम में हुए एक मुसलमान परिवार पर हमले को लेकर भी उन्होंने ट्वीट किया था. यही नहीं, स्वरा भास्कर इस चुनावी सीजन में बिहार के बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के लिए प्रचार भी कर चुकी हैं. उन्होंने अपने चुनावी प्रचार में लोगों से कन्हैया कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं