भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) देसी तेवरों वाली दिल को छू लेने वाली फिल्में बनाती हैं. आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान हुए और भूमि पेडनेकर ने वोट डालने की खातिर कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आप भी कहेंगे 'वाह! क्या बात है.' भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सांड की आंख' की शूटिंग पुणे में कर रही थीं. लेकिन भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए आठ घंटे का सफर तय किया और वोट डाली. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने वोटिंग के बाद की अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली है.
वोट डालकर लौटी एक्ट्रेस को आया गुस्सा, बोलीं- ट्विटर पर दिखाओ लंबी जुबान और ज्ञान...
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने लाल साड़ी में डांस से मचाई धूम, Video हुआ वायरल
प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को लेकर बताया, 'भूमि ने हमेशा वोट किया है और सिर्फ इसलिए इस मौके खराब नहीं करना चाहती थीं क्योंकि वे पुणे में शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने प्रोडक्शन टीम को पहले ही सूचित कर दिया था कि वे सारा काम कुछ अतिरिक्त समय लगाकर पहले ही खत्म कर देगी लेकिन उसे मुंबई वोट डालने के लिए जाना होगा. वोटिंग के तुरंत बाद भूमि पुणे वापस आ गईं. भूमि को पुणे से आने और जाने में आठ घंटे का समय लगा ताकि वे वोट डाल सकें'
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के डायरेक्टर ने ट्वीट पर दिया जवाब, लिखा- 'कमल तो खिला...देश भी कीचड़...'
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने वोट डालने को लेकर कहा,'भारत की नागरिक होने के नाते मैं हर बार अपनी वोट का इस्तेमाल करना चाहतू. मैं शूटिंग के बीच में थी. लेकिन फिर भी मैंने डायरेक्टर और प्रोडक्शन टीम से कहा कि मैं डबल शिफ्ट करके काम खत्म कर लूंगी और मुंबई वोट डालने जाऊंगी. हालांकि ये 8 घंटे का सफर थका देने वाला. लेकिन हर वोट मायने रखती है.' भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) इन दिनों तापसी पन्नू के साथ अनुराग कश्यप की अगली फिल्म 'सांड की आंख' की शूटिंग कर रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं