विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस आर्या बनर्जी कोलकाता में अपने आवास पर मृत मिली, पुलिस ने दी जानकारी

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी बंगाली अभिनेत्री आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) दक्षिण कोलकाता स्थित अपने आवास में मृत मिली हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आर्या बनर्जी कोलकाता में अपने आवास पर मृत मिली, पुलिस ने दी जानकारी
आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) का निधन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी बंगाली अभिनेत्री आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) दक्षिण कोलकाता स्थित अपने आवास में मृत मिली हैं.  पुलिस ने यह जानकारी दी है. आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में भी काम कर चुकी हैं. पुलिस, शुक्रवार को  एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित अभिनेत्री के अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसी, तो उसे बेडरूम में 33 वर्षीय आर्या बनर्जी (Arya Banerjee Died) का शव पड़ा मिला.

कंगना रनौत ने पूछा, ' दिलजीत कहां है?', तो सिंगर ट्वीट कर बोले- 'ये लो पकड़ो मेरा शेड्यूल...'

enb7dso4

दिवंगत सितार वादक निखिल बंद्योपाध्याय की बेटी आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) ने ‘एलएसडी: लव सेक्स और धोखा' (2010) समेत कई फिल्मों में काम किया था. उनकी घरेलू सहायिका ने सुबह जब अपर्टमेंट की घंटी बजायी, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उसे संदेह हुआ और उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुनीत पाठक और निधि सिंह ने एक दूसरे को यूं पहनाई वरमाला, शादी का Video हुआ वायरल

घरेलू सहायिका ने कहा कि आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) अकेली रहती थीं और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थीं. पुलिस ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने अभिनेत्री के कमरे से नमूने एकत्र किये हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com