कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) में घर रहते खुद को फिट रखना एक चैलेंज हो गया है, खासकर सेलिब्रिटीज के लिए. सेलेब्रिटीज लगातार कोशिश कर रहे हैं कि अपने फैन्स को वह को फिट रहने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकें. COVID-19 से सुरक्षित रहने का एकमात्र उपाए घर में रहकर अपने आप को तन और मन से मजबूत और ऊर्जावान बनाए रखना है. हाल ही में एक्टर करण आनंद (Karan Anand) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं.
करण आनंद (Karan Anand) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहने वाले एक्टर करण आनंद अभिनेता ,मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट चैंपियन है और अपने प्रसंशकों को भी फिटनेस के लिए समय समय पर जागरूक करते रहते है. एक्टर का यह फिटनेस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
फिल्म 'गुंडे (Gunde)' से बॉलीवुड में अपने सफल करियर की शुरुआत करने वाले करन आनंद ने कई बॉलीवुड मूवी जैसे 'किक', कैलेंडर गर्ल्स और बेबी शामिल हैं. फिल्म 'किक' में उनके द्वारा किए गए एक्शन दृश्यों की सराहना की गई थी. लेकिन उन्हें सही मायने में 'बेबी' में उनके किरदार से पहचान मिली. हाल ही में उन्होंने मधुर भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल्स' में कैमियो किया था. अपनी सफलता के बाद, उन्हें कई प्रस्ताव मिले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं