बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. उनके ट्वीट खूब सुर्खियां बटोरते हैं. कमाल आर खान ने फिर से एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार उन्होंने अपने ट्वीट में क्राइम की बढ़ती घटनाओं का मुद्दा उठाया है. कमाल आर खान के इस ट्वीट पर यूजर्स ने रिएक्शन भी देन शुरू कर दिया है. कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने अपने ट्वीट में लिखा: "राष्ट्र को धर्म और जाति के आधार पर बांटना गरीबी को निमंत्रण देने जैसा होता है. और जब गरीबी आती है तो अपने साथ हजारों अपराध लेकर आती है."
When a nation becomes divided into castes and religions, it invites poverty. And when poverty comes, it brings thousands of crimes.
— KRK (@kamaalrkhan) 19 अक्तूबर 2019
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने इस तरह अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर अपना रूख साफ किया है. उन्होंने बिना नाम लिए उन लोगों पर निशाना साधने की कोशिश की है, जो अपनी राजनीति के लिए धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं. कमाल आर खान का यह ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है. वैसे भी कमाल खान हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं.
बाल कटाने गए शख्स को बार-बार आ रहे थे फोन, फिर गुस्से में निकाल दी विग- एक्टर ने शेयर किया Video
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) की बात करें तो एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं. खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है.
VIDEO: Bigg Boss 13 में किसकी होगी Wild Card Entry, तो Kareena Kapoor ने दी Alia Bhatt को क्या सलाह
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं