पति करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बसु.
मुंबई:
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने रविवार को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. शनिवार रात उन्होंने पति करण सिंह ग्रोवर और फैमिली के साथ अपने जन्मदिन की शुरुआत की. वहीं, रविवार रात बिपाशा अपने दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करती दिखीं. बिपाशा की पार्टी में सभी मेहमान ब्लैक आउटफिट में नजर आए. मीडिया के सामने बिपाशा ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ केक काटा, इस दौरान जोड़ी की स्पेशल केमिस्ट्री कैमरे में कैद हुई. बिपाशा-करण कैमरे के सामने लिप-लॉक करते हुए नजर आए.
VIDEO: बिरयानी से लेकर गाजर के हलवे तक, Bipasha Basu ने ऐसे सेलिब्रेट किया 39वां Birthday
39 साल की हुईं हॉरर फिल्मों की 'मल्लिका', शादी के बाद अब तक रिलीज नहीं हुई कोई फिल्म
बिपाशा की बर्थडे पार्टी में दीया मिर्जा पति साहिल सांघा के साथ पहुंचीं. शिल्पा शेट्टी तो पार्टी में शामिल नहीं हो पाईं, लेकिन उनकी बहन शमिता शेट्टी और पति राज कुंद्रा को वेन्यू के बाहर देखा गया. सोफी चौधरी, मनीष पॉल, डिने पांडे, यास्मीन कराचीवाला, करण कुंद्रा, अनुषा दांडेकर पार्टी के गेस्ट बने.
देखें पार्टी की तस्वीरें...
मालूम हो कि, फैशन की दुनिया में पहचान बनाने के बाद बिपाशा ने साल 2001 की थ्रिलर फिल्म 'अजनबी' के साथ करियर की शुरुआत की थी. इसके अगले साल उन्होंने हॉरर फिल्म 'राज' में काम किया था. 2015 में बिपाशा ने ब्वॉयफ्रेंड और फिल्म 'अलोन' के को-स्टार करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई. शादी के बाद से अब तक उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
VIDEO: बिरयानी से लेकर गाजर के हलवे तक, Bipasha Basu ने ऐसे सेलिब्रेट किया 39वां Birthday
39 साल की हुईं हॉरर फिल्मों की 'मल्लिका', शादी के बाद अब तक रिलीज नहीं हुई कोई फिल्म
बिपाशा की बर्थडे पार्टी में दीया मिर्जा पति साहिल सांघा के साथ पहुंचीं. शिल्पा शेट्टी तो पार्टी में शामिल नहीं हो पाईं, लेकिन उनकी बहन शमिता शेट्टी और पति राज कुंद्रा को वेन्यू के बाहर देखा गया. सोफी चौधरी, मनीष पॉल, डिने पांडे, यास्मीन कराचीवाला, करण कुंद्रा, अनुषा दांडेकर पार्टी के गेस्ट बने.
देखें पार्टी की तस्वीरें...
मालूम हो कि, फैशन की दुनिया में पहचान बनाने के बाद बिपाशा ने साल 2001 की थ्रिलर फिल्म 'अजनबी' के साथ करियर की शुरुआत की थी. इसके अगले साल उन्होंने हॉरर फिल्म 'राज' में काम किया था. 2015 में बिपाशा ने ब्वॉयफ्रेंड और फिल्म 'अलोन' के को-स्टार करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई. शादी के बाद से अब तक उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं