बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई थी और इन दिनों वह अपनी बोल्ड एंड ग्लैमरस फोटो की वजह से छाई हुई है. दिशा परमार को आखिरी बार ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में देखा गया था. एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं.
एक्टिंग के चक्कर में दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में दिशा परमार, नकुल मेहता के साथ नजर आईं थी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी चर्चा में रही थी. इन दिनों राहुल वैद्य ने 10 दिन पहले उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था.
आपको बता दें कि बिग-बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. राहुल से सलमान काफी नाराज दिखे और उन्हें यह कहकर घर से बाहर जाने को कह दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं