
बिग बॉस के घर में बैठे अर्शी खान, हितेन तेजवानी और विकास शर्मा
नई दिल्ली:
कहा जाता है, ‘औरतों की ताकत को कमतर करके नहीं आंकना चाहिए.’ ऐसा ही कुछ आज के शो में भी दिखेगा. वीकंडे का वार में इस बार बंदगी कालरा घर से बाहर हो गई हैं और सलमान खान ने नाटकीय अंदाज में उन्हें घर से बाहर का रास्त दिखाया था. आज बिग बॉस घर की महिलाओं को घर की रानी बनने का मौका देंगे और पुरुषों को उनकी हर बात माननी होगी तथा सेवा भी करनी होगी. पुनीश और लव हिना के सेवक होंगे जबकि प्रियांक और आकाश को शिल्पा की सेवा करनी होगी जबकि विकास और हितेन अर्शी के काम करेंगे.
पढ़ें: Bigg Boss 11: अर्शी के साथ 'गंदी बात' करना चाहते हैं आकाश, खुलेआम किया ऐलान
हिना इस मौके फायदा उठाएंगी और वे पुनीश और लव को लड़कियों के कपड़े पहनने के लिए कहेंगी जबकि प्रियांक और आकाश से शिल्पा घर का सारा काम करवाएगी. लेकिन अर्शी का इरादा कुछ और ही है. वे इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहती है. वे हितेन और विकास से मसाज लेंगी और मैनीक्योर करवाएंगी.
VIDEO: कितने रियल होते हैं रियलिटी शो?
हितेन इन सब चीजों से बचना चाहेंगे लेकिन अर्शी उन्हें यह मौका नहीं देगी. वे हितेन से न सिर्फ मसाज करवाएंगी बल्कि उन्हें अपने कपड़े खोलने के लिए भी कहेंगी. इसके बाद वे विकास से कहेंगी कि ठंडे पानी के पूल में कूद जाएं. यानी आज अर्शी बेगम अपने अधिकार का भरपूर फायदा उठाएंगी.
पढ़ें: Bigg Boss 11: अर्शी के साथ 'गंदी बात' करना चाहते हैं आकाश, खुलेआम किया ऐलान
हिना इस मौके फायदा उठाएंगी और वे पुनीश और लव को लड़कियों के कपड़े पहनने के लिए कहेंगी जबकि प्रियांक और आकाश से शिल्पा घर का सारा काम करवाएगी. लेकिन अर्शी का इरादा कुछ और ही है. वे इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहती है. वे हितेन और विकास से मसाज लेंगी और मैनीक्योर करवाएंगी.
VIDEO: कितने रियल होते हैं रियलिटी शो?
हितेन इन सब चीजों से बचना चाहेंगे लेकिन अर्शी उन्हें यह मौका नहीं देगी. वे हितेन से न सिर्फ मसाज करवाएंगी बल्कि उन्हें अपने कपड़े खोलने के लिए भी कहेंगी. इसके बाद वे विकास से कहेंगी कि ठंडे पानी के पूल में कूद जाएं. यानी आज अर्शी बेगम अपने अधिकार का भरपूर फायदा उठाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं