
फिल्म Son Chiriya में भूमि पेडनेकर का न्यू लुक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देसी लुक में दिखीं भूमि
'सोन चिड़िया' में होगा ऐसा लुक
अपोजिट रोल में सुशांत
'सोन चिरैया' के चक्कर में सुशांत सिंह राजपूत ने बनाया अपना कुछ ऐसा हाल, देखकर कहेंगे OMG!
फिल्म 'सोन चिरैया' में साल 1970 के दौरान चंबल घाटी के दृश्यों को दर्शाया गया है. भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े अपने लुक का फोटो पोस्ट किया है. वह काफी बोल्ड और बिंदास लुक में नजर आ रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी भी एक्ट्रेस का ऐसा लुक देखे सालों-साल हो गए. भूमि ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''सोन चिरैया... कभी न भूल पाने वाली यह जर्नी आखिरकार खत्म हो गई, इस फिल्म से जुड़ी एक स्पेशल तस्वीर मैं शेयर कर रही हूं.'' बता दें कि इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी जैसे तमाम बड़े कलाकार भी हैं.
SONCHIRIYA सोन चिरैया#AbhishekChaubey@RSVPMovies @RonnieScrewvala @honeytrehan @psbhumi @BajpayeeManoj @RanvirShorey @ashutoshrana10 pic.twitter.com/hYI9cI9Qgc
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 30, 2018
चंबल के बीहड़ों में इस एक्टर के साथ घूम रही भूमि पेडनेकर, कुछ ऐसा करने की है तैयारी
फिल्म 'उड़ता पंजाब' को बनाकर मशहूर हुए अभिषेक चौबे इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. 'सोन चिरैया' में भूमि के अपोजिट रोल में सुशांत सिंह राजपूत होंगे. फिलहाल अभिषेक चौबे इसी टाइटल से फिल्म फ्लोर पर लेकर जाएंगे लेकिन बाद में फिल्म का नाम बदला भी जा सकता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं