विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2024

फिर जमा हुई भूल भुलैया की तिकड़ी, Bhool Bhulaiyaa 3 में डरा-डराकर हंसाने आ रहे हैं कार्तिक आर्यन

Bhool Bhulaiyaa 3: भूलभुलैया और भूलभुलैया 2 के सफल रहने के बाद अब इसके तीसरे पार्ट की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होने जा रही है. पढ़ें डिटेल्स.

फिर जमा हुई भूल भुलैया की तिकड़ी, Bhool Bhulaiyaa 3 में डरा-डराकर हंसाने आ रहे हैं कार्तिक आर्यन
Bhool Bhulaiyaa 3: भूलभुलैया 3 की शीूटिंग हुई शुरू
नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiyaa 3: एक बड़ी सी पुश्तैनी हवेली, हवेली में घूमती एक भूतनी, जो कभी डराती है औऱ कभी हंसाती है और क्लाइमैक्स में भूतनी के मंडराने का राज. हवेली के गलियारों की ये भूल भुलैया जब भी पर्दे पर नजर आती है. बड़ी एंटरटेनर साबित होती है. जिसमें डर से लेकर हंसी और कहानी तक का मसाला भरपूर होता है. भूल भुलैया के राज फाश करने की शुरुआत अक्षय कुमार ने की थी. और अब इस सिलसिले को आगे बढ़ा रहे हैं कार्तिक आर्यन. जो भूल भुलैया के दूसरे भाग में नजर आए और ये साबित करने में कामयाब रहे कि वो अक्षय कुमार की जगह ले सकते हैं. अब एक तस्वीर से इस फिल्म के तीसरे भाग यानी भूलभुलैया 3 के आने की भी कंफर्मेशन मिल रही है.

भूल भुलैया तीन की तैयारी

टी सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें भूल भुलैया टू की फेमस तिकड़ी नजर आ रही है. ये तिकड़ी है टी सीरीज के ओनर भूषण कुमार, फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी और एक्टर कार्तिक आर्यन. इस पोस्ट को शेयर करते हुए टी सीरीज ने कैप्शन दिया है कि आपकी फेवरेट हॉरर कॉमेडी मूवी की तीसरी किश्त तैयार है. मार्च से ये फिल्म फ्लोर पर होगी. साफ है कि फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू हो जाएगी.

क्या कियारा और तब्बू भी होंगी साथ?

इस पोस्ट से ये तो क्लियर हो गया है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन तो जरूर होंगे. लेकिन क्या कियारा आडवाणी और भूल भुलैया 2 में डबल रोल में दिखीं तब्बू भी साथ होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभवतः तब्बू इस फिल्म की तीसरी किश्त का हिस्सा नहीं होंगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तब्बू दोबारा उसी रोल को करने में इंटरेस्टेड नहीं है. जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तब्बू के पास पहले से ही कुछ प्रोजेक्ट्स हैं जिनके चलते वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकतीं. हालांकि तब्बू और कियारा आडवाणी के इस फिल्म का हिस्सा बनने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com