विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2020

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को मिली बेल, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) को ड्रग्स के मामले में बेल मिल गई है.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को मिली बेल, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार
भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष को मिली कोर्ट से बेल
नई दिल्ली:

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था, हालांकि, अब उन्हें बेल मिल गई है. बता दें, शनिवार को एनसीबी की पूछताछ में भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने गांजा लेने की बात स्वीकारी थी. एनसीबी को भारती सिंह के घर से छापेमारी के दौरान 86.5 ग्राम गांजा भी मिला था. भारती सिंह और हर्ष को मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से बेल मिली है. इस बात की जानकारी एएनआई एक ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई है. 

बता दें कि एनसीबी (NCB) शनिवार सुबह कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर और कार्यालय में छापेमारी के बाद उन्हें और उनके पति को पूछताछ के लिए एनसीबी के कार्यालय ले गई थी. शनिवार देर शाम को भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, भारती के पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) से उस वक्त पूछताछ चल रही थी बाद में हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन (Bollywood Drugs Connection) में एनसीबी की यह बड़ी कार्रवाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com