विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2018

49 की उम्र में स्टनिंग लग रहीं भाग्यश्री, बेटी के साथ ट्रेडिशनल लुक में ढाया कहर; देखें Pics

लाइमलाइट से दूर भाग्यश्री ने हाल ही में बेटी अवंतिका दसानी के साथ वेडिंग सेरेमनी में शिरकत की, इसमें मां-बेटी की यह जोड़ी ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

49 की उम्र में स्टनिंग लग रहीं भाग्यश्री, बेटी के साथ ट्रेडिशनल लुक में ढाया कहर; देखें Pics
बेटी के साथ भाग्यश्री
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस भाग्यश्री (49) को भला कौन भूल सकता है. शादी और बच्चों की देखरेख में बिजी होने के कारण भले ही भाग्यश्री ने फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन वे ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी हुई हैं. लाइमलाइट से दूर भाग्यश्री ने हाल ही में बेटी अवंतिका दसानी के साथ वेडिंग सेरेमनी में शिरकत की. इसमें मां-बेटी की यह जोड़ी ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी. मौके पर भाग्यश्री ने सलवार सूट पहना जबकि अवंतिका रेड और व्हाइट चोली-लहंगे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

बीच सड़क पर अचानक नाचने लगी यह टीवी एक्ट्रेस, 6 लाख बार देखा गया Video
 
 

A post shared by Avantika Dassani (@missdassani) on

बेटी श्वेता के साथ डांस फ्लोर पर उतरीं जया बच्चन, 'पल्लू लटके' पर जमकर लगाए ठुमके; देखें Video

भाग्यश्री की 23 वर्षीय बेटी अवंतिका को कम ही मौकों पर देखा जाता है. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
 
राजेश खन्ना का बजा 'जय जय शिव शंकर' तो खुद को रोक नहीं पाईं डिंपल कपाड़िया, और यूं लगीं थिरकने

बताते चलें कि, 1989 में सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' से भाग्यश्री ने सक्सेसफुल डेब्यू किया था. हालांकि, कुछ एक फिल्में करने के बाद उन्होंने हिमालय दसानी से शादी कर ली थी. इसके बाद भाग्यश्री बेटे अभिमन्यु और बेटी अवंतिका की परवरिश में बिजी हो गई थीं. भाग्यश्री के दोनों बच्चे अब काफी बड़े हो गए हैं. बेटे अभिमन्यु 27 तो बेटी लगभग 23 साल की हैं.
 
 

A post shared by Avantika Dassani (@missdassani) on

 
 

A post shared by Avantika Dassani (@missdassani) on

अवंतिका ने लंदन के कास बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की है. उन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ली है. अवंतिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो यह साफ है कि उन्हें ट्रेवलिंग, डांसिंग, फैशन, दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करना काफी पसंद है.
  
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bhagyashree, भाग्यश्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com