विज्ञापन

विभूति नारायण मिश्रा की इस फिल्म के आगे फेल हैं पठान, जवान और कल्कि 2898 एडी, IMDB रेटिंग देख नहीं होगा खुद पर यकीन

भाभीजी घर पर हैं में विभूति नारायण का किरदार निभाकर आसिफ शेख लोगों का दिल जीत चुके हैं. उनकी एक फिल्म है जिसके आगे पठान, जवान सब फेल हैं.

विभूति नारायण मिश्रा की इस फिल्म के आगे फेल हैं पठान, जवान और कल्कि 2898 एडी, IMDB रेटिंग देख नहीं होगा खुद पर यकीन
विभूति नारायण मिश्रा के आगे फेल हैं पठान, जवान और कल्कि 2898
नई दिल्ली:

भाभीजी घर पर हैं सीरियल कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. शो के हर किरदार ने अपनी अलग पहचान बना ली है. शो में कोई भी एक्टर ऐसा नहीं है जो नया हो. ये सारे कलाकार कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करते आ रहे हैं. कई ने तो शो से पहले फिल्मों में भी काम किया है. इनमें से एक विभूति जी भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और पहचान बनाई है. 90 के दशक में आसिफ शेख की एक फिल्म आई थी. जिसके रेटिंग अगर आप जान जाएंगे तो कहेंगे इनके आगे शाहरुख की जवान और पठान भी फेल हैं. आसिफ की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम यारा दिलदारा है. इस फिल्म में यंग आसिफ को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा.


आईएमडीबी पर इतनी है रेटिंग
आसिफ शेख की यारा दिलदारा 1991 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अमजद खान, सईद जाफरी, कादर खान, रोहिणी, शक्ति कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली हुई है. वहीं शाहरुख खान की जवान 7 और पठान की रेटिंग 5.8 है. प्रभास की कल्कि 2898 एडी जो बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन कर रही है वो भी विभूति जी की इस फिल्म के आगे फेल है.  कल्कि 2898 एडी की रेटिंग 7.6 है.

ये है फिल्म की कहानी 
यारा दिलदारा की कहानी की बात करें तो ये कहानी एक अमीर लड़के की है जिसे एक गरीब लड़की से प्यार हो जाता है. वो उससे शादी करना चाहता है लेकिन बिना अपनी मां की परमिशन के रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना चाहता था. इसी बीच गली के गुंडो की नजर उस लड़की पर पड़ जाती है. फिर कैसे ये लव स्टोरी पूरी होती है ये फिल्म में दिखाया गया है. आसिफ शेख ने यार दिलदारा के अलावा पहेली, बॉम्बे टू गोवा, दिल ने जिसे अपना कहा जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अमिताभ बच्चन ने हेलीकॉप्टर से आकर दिया था मुहूर्त शॉट, तीन साल के लिए अटकी रही फिल्म, हीरोइन भी बदली, जानते हैं फिल्म का नाम
विभूति नारायण मिश्रा की इस फिल्म के आगे फेल हैं पठान, जवान और कल्कि 2898 एडी, IMDB रेटिंग देख नहीं होगा खुद पर यकीन
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया चला 200 मिलियन की ओर, आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने पार की लोकप्रियता की सारी हदें
Next Article
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया चला 200 मिलियन की ओर, आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने पार की लोकप्रियता की सारी हदें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com