विज्ञापन

Dev Anand के साथ दिख रहा एक्टर एक ही शो में निभा चुका है 350 कैरेक्टर, 35 तो हैं महिलाओं के

Bhabiji Ghar Par Hain Actor Photo: भाबी जी घर पर है में विभूति नारायण का किरदार निभाकर एक्टर आसिफ शेख को पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. 

Dev Anand के साथ दिख रहा एक्टर एक ही शो में निभा चुका है 350 कैरेक्टर, 35 तो हैं महिलाओं के
देव आनंद के साथ दिख रहा एक्टर है भाबीजी घर पर है का विभूति नारायण
नई दिल्ली:

देव आनंद बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं, जिनकी हाल ही में 102वीं बर्थ एनिवर्सरी थी. इस मौके पर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें से एक यह फोटो है. इस फोटो में वह काला चश्मा पहने उस एक्टर के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्होंने एक ही शो में 350 से ज्यादा किरदार अदा किए हैं. खास बात यह है कि इसमें 35 महिलाओं के किरदार हैं, जो 21 से 80 की उम्र की महिलाओं के हैं. इसके चलते वह काफी पॉपुलर भी हो गए हैं. नहीं पहचाना तस्वीर में देव आनंद के साथ पोज दे रहे एक्टर और कोई नहीं बल्कि एक्टर आसिफ शेख हैं. 

हाल ही में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार भाबी जी घर पर है में निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने कहा, जब भाबी जी घर पर है शुरू हुआ तो मेरे किरदार पर बहुत रिसर्च और डेवलपमेंट हुई. धीरे टीम ने अलग अलग किरदार और अपीयरमेंस को मेरे लिए डिजाइन करना शुरु किया. इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. मैं अपने डायरेक्टर्स और राइटर्स का आभारी हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा किया और मुझे ये मौका दिया. 

आगे उन्होंने कहा, अभी तक मैंने 350 से ज्यादा किरदार निभाए हैं. उनमें से 35 महिलाओं के हैं, जो कि 21 से लेकर 80 साल की महिला के हैं. ऐसे किसी भी कैरेक्टर को निभाने के लिए मेरा पहला नजरिया हमेशा उन विविधताओं पर विचार करना होता है, जिन्हें खोजा जा सकता है और वे क्या प्रभाव पैदा करेंगे.मेरी टीम की मदद से हम रिसर्च करते और रेफरेंस लेते. और मेकअप और कॉस्ट्यूम की तरफ बढ़ने से पहले एक स्कैच तैयार करते. एक बार लुक सेट हो जाता तो हम भाषा, एटीट्यूड और बॉडी लैंग्वेज पर काम करते. आखिर में मैं सिचुएशन देखता और परफॉर्म करता. यह मेरा प्रोसेस है. मैं बहुत धन्य हूं की ऐसे अलग अलग शेड्स पर्दे पर जिंदगी में ला पाया. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com