विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2025

इस एक्टर ने छोड़ा 176 करोड़ का आलीशान बंगला, भीषण आग के कारण एक्स वाइफ के घर रहने को हुए मजबूर

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्‍यूसम ने तटीय इलाके में लगी भीषण आग से बचने के लिए एक्टर बेन एफ्लेक ने एक्स वाइफ के घर शरण ली है.

इस एक्टर ने छोड़ा 176 करोड़ का आलीशान बंगला, भीषण आग के कारण एक्स वाइफ के घर रहने को हुए मजबूर
आग के कारण बेन एफ्लेक ने छोड़ा घर
नई दिल्ली:

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्‍यूसम ने तटीय इलाके में लगी भीषण आग को देखते हुए आपातकाल की घोषणा की गई है.  पैसिफिक पैलिसेड्स में कई इमारतें नष्ट हो गईं और लगभग 3,000 एकड़ (1,200 हेक्टेयर) भूमि जलकर राख हो गई है. इसके चलते कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. इसमें आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स और एक्टर्स भी शामिल हैं. इन्हीं में एक्टर बेन एफ्लेक, जो इन दिनों वाइफ जेनिफर लोपेज से तलाक को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने लॉस एंजिल्स के अपस्केल पैसिफिक पैलिसेड्स क्षेत्र में किराए पर लिए घर को छोड़ कैलिफोर्निया में लही भीषण आग के कारण बेन एफ्लेक ने पैसिफिक पैलिसेड्स जंगल की आग से बचने के लिए अपनी एक्स वाइफ जेनिफर गार्नर के घर में शरण ली है.

52 वर्षीय गुड विल हंटिंग एक्टर उन मशहूर सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने लॉस एंजिल्स के पड़ोस में लगी आग के कारण अपना घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा है. इस आग ने घरों पर कहर बरपाया है और 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण यह फैलती जा रही है. बेन को जेनिफर के घर जाते हुए स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. खबरों की मानें तो बेन एफ्लेक का घर $20.5M का है, जिसकी कीमत 176 करोड़ की बताई जा रही है. 

इसके अलावा अमेरिकन सिंगर मैंडी मूरे ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भीषण आग देखने को मिल रही है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, आई लव यू, अल्ताडेना. कल रात बहुत देर होने से पहले अपने परिवार और पालतू जानवरों के बाहर निकलने के लिए आभारी हूं (और हमें अंदर ले जाने और हमारे लिए कपड़े और कंबल लाने के लिए दोस्तों का अंतहीन आभार). ईमानदारी से कहूं तो, मैं सदमे में हूं और अपने परिवार सहित बहुत से लोगों को खोने के कारण स्तब्ध हूं. मेरे बच्चों का स्कूल चला गया. हमारे पसंदीदा रेस्तरां बंद हो गए. बहुत से दोस्तों और प्रियजनों ने भी सब कुछ खो दिया है. हमारी कम्युनिटी टूट गई लेकिन हम एक साथ पुनर्निर्माण के लिए यहां होंगे. सभी प्रभावित लोगों और इस पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे अग्रिम पंक्ति के लोगों को प्यार भेज रही हूं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com