विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2021

बादशाह के 'पानी पानी' सॉन्ग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 500 मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार

सुपरहिट रैपर बादशाह (Badshah) का हालही में रिलीज हुआ सॉन्ग 'पानी-पानी' इंटरनेट पर लगातार धूम मचा रहा है. इस गाने ने पूरे 500 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.

बादशाह के 'पानी पानी' सॉन्ग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 500 मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार
'पानी-पानी' सॉन्ग ने मचाई धूम
नई दिल्ली:

सुपरहिट रैपर बादशाह (Badshah) और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के सॉन्ग 'पानी-पानी' ने इंटरनेट पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है. 'गेंदा फूल (Genda Phool) सॉन्ग की सफलता के बाद दोनों सितारों का ये गाना अब जबरदस्त हिट हो रहा है. बादशाह और जैकलिन का ये सॉन्ग कुछ समय पहली ही रिलीज हुआ था. अब इस गाने ने यूट्यूब पर पूरे 500 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. बादशाह और जैकलिन को इस शानदार सफलता के लिए फैन्स उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं.

सारेगामा म्यूजिक ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए फैन्स को जानकारी दी है कि, 'पानी-पानी' सॉन्ग ने यूट्यूब पर 500 मिलियन व्यूज का पार कर लिए हैं. फैन्स इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और बादशाह को जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'I think others are getting Paani paani after seeing the Numbers'.

बता दें कि दोनों सितारों ने इससे पहले 'गेंदा फूल (Genda Phool) सॉन्ग में साथ काम किया था. दर्शकों को उनकी जोड़ी खूब पसंद आई थी. बादशाह ने अपने करियर में इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं. उनमें डीजे वाले बाबू, वखरा स्वैग, चुल, स्टैरडे, मूव योर लक, हैपी हैपी खूब प्रसिद्ध हुए. वहीं, जैकलीन ने 2001 में फिल्म 'अलादीन' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com