विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2022

Avatar 2 box office collection: दूसरे हफ्ते 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

हॉलीवुड सिनेमा की चर्चित फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को न केवल विदेश में बल्कि भारत में भी काफी प्यार मिल रहा है. यही वजह है जो फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने दूसरे ही हफ्ते में भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

Avatar 2 box office collection: दूसरे हफ्ते 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा
दूसरे हफ्ते 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

हॉलीवुड सिनेमा की चर्चित फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को न केवल विदेश में बल्कि भारत में भी काफी प्यार मिल रहा है. यही वजह है जो फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने दूसरे ही हफ्ते में भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर का पहला पार्ट साल 2009 में आया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी प्यार मिला था. 

अब 13 साल बाद फिल्म के दूसरे पार्ट ने धमाल मचाया हुआ है, जिसे पर्दे पर खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर में 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. शनिवार को फिल्म ने 20.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद भारत में फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने कुल 223 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कई ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि यह फिल्म बहुत जल्द 300 करोड़ रुपये की आंकड़े को भी पार कर लेगी.

आपको बता दें कि इस हफ्ते बॉलीवुड फिल्म सर्कस रिलीज हुई है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. सर्कस के मेकर्स को उम्मीद थी कि यह फिल्म अच्छी कमाई करेगी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सर्कस हर दिन कमजोर होती जा रही है. जिसका फायदा फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर को मिल रहा है. भारतीय दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. अवतार: द वे ऑफ वॉटर बनने में 350 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं. फिल्म का निर्देशन जेम्स केमरोन ने किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com