
डीजे पर महिला का डांस हुआ वायरल
शादी ब्याह में नाच गाना होना आम बात है. शादी में अगर डांस ना हो तो शादी अधूरी लगती है. डांस करना फिर किसे नहीं पसंद होता! पर कभी-कभी मौका मिलने पर कुछ लोग ऐसा डांस करते हैं, जैसे मानों सात जन्मों से उन्हें डांस करने का मौका ना मिला हो. शादी में डांस के अब तक आपने कई वायरल वीडियोज देखे होंगे, लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, वो सबसे हटकर है. इस वीडियो में एक आंटी शादी में जिस तरह से डांस कर रही है, उसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
स्टेज पर डांस कर रही थी आंटी, तो दूर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे अंकल, वायरल Video देख लोगों ने ऐसे लिए मज़े
शादी में डांसिंग फ्लोर पर आउट ऑफ कंट्रोल हुई आंटी, 'जय जय शिवशंकर' पर यूं किया डांस, साइड हो गए सारे मेहमान
दादा ने दादी के साथ किया रोमांटिक डांस, इनके मूव्स को देखकर कहेंगे कि उम्र कोई मैटर नहीं करता
वीडियो में आप एक आंटी को डीजे की धुन पर डांस करते हुए देख सकते हैं. यह वीडियो यूपी-बिहार साइड का लग रहा है. डीजे पर आप भोजपुरी गाना बजते हुए सुन सकते हैं. भोजपुरी गाने को सुनते ही आंटी इतनी मस्त हो गईं कि आस-पास खड़े लोगों को अपने सामने से जल्दी-जल्दी हटाकर डांस करने लगी. वीडियो में आप महिला को आस-पास खड़े लोगों को डांस फ्लोर से भगाते हुए देख सकते हैं. आंटी वीडियो में इतनी शिद्दत से डांस कर रही हैं कि लोग बस उन्हें खड़े निहारते रह जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दीदी ये क्या कर दिया". तो एक अन्य ने लिखा है, "लगता है सात जन्मों से नाची नहीं है". वहीं एक अन्य ने लिखा है, "शुक्र है डांस स्टेज नहीं है वरना उसको तोड़ कर ही सांस लेती".