विज्ञापन
This Article is From May 19, 2023

आतिफ असलम के म्यूजिक इंडस्ट्री में 20 साल पूरे, इन जगह पर करेंगे म्यूजिकल टूर

सिंगर आतिफ जून 2023 में शुरू होने वाले अपने अपकमिंग यूके और यूरोप दौरे के लिए तैयार है.

आतिफ असलम के म्यूजिक इंडस्ट्री में 20 साल पूरे, इन जगह पर करेंगे म्यूजिकल टूर
आतिफ असलम के म्यूजिक इंडस्ट्री में 20 साल पूरे
नई दिल्ली:

आतिफ असलम ग्लोबल सिंगिंग आइडल हैं जिन्होंने अपने सिंगिंग करियर के 20  साल पूरे किए हैं. उन्होंने अपनी आवाज़ का जादू कुछ सदाबहार गीतों में जोड़ा है जो आज भी दुनिया भर में लाखों दिलों का साथी बना हुआ है. आतिफ एकमात्र ऐसे पॉप कलाकार हैं, जिन्होंने न केवल कमर्शियल हिट दिए हैं, बल्कि सभी शैलियों में स्वतंत्र संगीत को भी जीवित रखा है. अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अनूठी आवाज के लिए जाने जाने वाले आतिफ का संगीत की दुनिया में एक उत्कृष्ट योगदान रहा है और उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना एक ट्रीट है जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

आतिफ जून 2023 में शुरू होने वाले अपने अपकमिंग यूके और यूरोप दौरे के लिए तैयार है. 'आतिफ असलम लाइव इन कॉन्सर्ट' फैंस को उनके जादुई परफॉर्मेंस को करीब से और पर्सनली देखने का मौका देगा. आतिफ को ओ मेरी लैला, दिल दियां गल्लां, वो लम्हे, तू जाने ना जैसे चार्टबस्टर हिट के लिए जाना जाता है. वहीं, अब आतिफ यूके और यूरोप में अपने गानों से फैंस को दीवाना बनाएंगे. 

कॉन्सर्ट के बारे में बात करते हुए, आतिफ ने कहा, “मैं अपने प्रशंसकों के लिए प्रदर्शन करने के लिए बहुत रोमांचित हूं क्योंकि लाइव प्रदर्शन करने से एक कलाकार को दर्शकों की ऊर्जा से जुड़ने का अवसर मिलता है. यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि मैंने अपनी गायन यात्रा के बीस साल पूरे कर लिए हैं और इसे मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है, उन लोगों के साथ जिन्होंने मुझे इतना प्यार और प्रशंसा दी है. 2023 अब तक मेरी पत्नी सारा के लिए बेहद खास रहा है और मैंने भी अपनी बच्ची का स्वागत किया है."

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com